Posted inन्यूज़

सुहागरात से डरकर घर छोड़कर भाग गया दूल्हा, दुल्हन बंद कमरे में करती रही इंतजार

Suhagrat-Se-Darkar-Ghar-Chhodkar-Bhaag-Gaya-Dulha-Dulhan-Band-Kamre-Me-Karti-Rhi-Intezar
suhagrat-se-darkar-ghar-chhodkar-bhaag-gaya-dulha-dulhan-band-kamre-me-karti-rhi-intezar

Suhagrat: उत्तरप्रदेश के मेरठ के सरधना क्षेत्र से हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। एक दूल्हा अपनी ही सुहागरात (Suhagrat)  की रात दुल्हन को सजी हुई सेज पर छोड़कर अचानक घर से गायब हो गया। महज कुछ मिनट पहले तक कमरे में मौजूद दूल्हा मोहसिन उर्फ मोनू अचानक उठकर बोला “मैं जरा छोटा बल्ब लेकर आता हूं” और इसके बाद वह वापस ही नहीं लौटा। दुल्हन सजी-धजी कमरे में उसका इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा नहीं आया।

परिवार ने पुलिस में लापता होने की दर्ज कराई शिकायत

Suhagrat
Suhagrat

रातभर परिवार और रिश्तेदारों ने मोहसिन की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन परिजनों ने पुलिस में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज की जांच में वह गंगा नहर के आसपास अकेला घूमता हुआ दिखाई दिया। परिवार को डर था कि कहीं उसने कोई गलत कदम न उठा लिया हो। पुलिस ने तत्काल सर्च ऑपरेशन चलाया।

यह भी पढ़ें: क्या 7 दिसंबर को दुल्हन बनेंगी स्मृति मंधाना? पलाश मुच्छल संग शादी पर आया बड़ा अपडेट

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस बीच, यह घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग तरह- तरह के रिएक्शन दे रहे है। कुछ लोगों ने इसे ‘शादी का डर’(Suhagrat) , ‘नर्वस ब्रेकडाउन’ का मामला बताया, जबकि कुछ इसे मज़ाक में लेने लगे। हालांकि परिवार के लिए यह स्थिति मानसिक रूप से बेहद परेशान करने वाली थी।

हरिद्वार पहुंचा दूल्हा

आपको बता दें, करीब पाँच दिनों बाद परिवार ने राहत की सांस ली है। सोमवार को दूल्हे मोहसिन का फोन आया कि वह हरिद्वार में है और सुरक्षित है। पुलिस और घरवाले तुरंत हरिद्वार पहुँचे और उसे रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किया। पूछताछ में मोहसिन ने बताया कि शादी और सुहागरात (Suhagrat) को लेकर वह काफी घबरा गया था। उसने कहा कि वह अचानक इतना तनाव में आया कि उसे लगा कि वह इस स्थिति का सामना नहीं कर पाएगा, इसलिए वह बिना बताए घर छोड़कर निकल पड़ा। उसने हरिद्वार में स्टेशन के आसपास ही दिन बिताए और मोबाइल भी बंद रखा।

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: 5 दमदार कारण, जिनकी वजह से अमाल मलिक बन सकते हैं Bigg Boss 19 का विनर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...