Suicide Case : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रोरावर थाना क्षेत्र में खेरेश्वर चौराहे के पास स्थित होटल रॉयल रेस्पाइट के कमरे में नाबालिग छात्रा और युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय चंद्रभान और 14 वर्षीय छात्रा के रूप में हुई है।
चंद्रभान एक निजी स्कूल में शिक्षक थे। मृतक छात्रा उनकी छात्रा थी। शुरुआती जांच में दोनों के आत्महत्या (Suicide Case) करने की आशंका जताई जा रही है।
अलीगढ़ में शिक्षक और छात्रा ने किया सुसाइड
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। होटल संचालक के मुताबिक उन्होंने कहा था कि कुछ घंटे बात करेंगे और फिर चले जाएंगे। शाम पांच बजे तक जब दोनों कमरे से बाहर नहीं आए तो संचालक को शक हुआ। कई बार दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया जिसके बाद दूसरी चाबी से दरवाजा खोला गया।
अंदर शिक्षक का शव जमीन पर और छात्रा का शव (Suicide Case) बेड पर पड़ा था। होटल में दोनों की आईडी जमा कराई गई। लेकिन जांच में पता चला कि छात्रा ने फर्जी आधार कार्ड जमा किया था।
दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग
A private school teacher Chandrabhan had an affair with an 8th standard student. When both their families came to know about this,The student’s family stopped her tuition,Both of them committed su!cide by consuming poison in an OYO hotel today, Aligarh UP
pic.twitter.com/VAMDUyA7J9— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 5, 2025
वहीं दूसरी ओर परिजनों ने बताया कि चंद्रभान उसी स्कूल में पढ़ाता था जहां छात्रा पढ़ती थी। इसके बाद वह अपने घर पर कोचिंग भी करवाता था। छात्रा वहां पढ़ने जाती थी। इसी बीच दोनों में प्रेम हो गया।
तीन महीने पहले परिजनों को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद से दोनों के परिजनों ने पाबंदियां लगाकर छात्रा का कोचिंग छुड़वा दिया था। लेकिन दोनों स्कूल में (Suicide Case) मिलते थे।
पुलिस कर रही मामले की जांच
परिजनों के विरोध के चलते दोनों तनाव में थे और साथ जीने-मरने की कसमें खा चुके थे। इसी कारण उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया। मौके से कोई सुसाइड (Suicide Case) नोट बरामद नहीं हुआ है। लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही है।
घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेहोश हो गए और बार-बार यही कह रहे थे कि बच्चों को काफी समझाया लेकिन वह नहीं माने। फिलहाल पुलिस पूरे मामले (Suicide Case) की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : इन 11 क्रिकेटरों ने फैंस को दिया बड़ा झटका, संन्यास लेकर हमेशा के लिए क्रिकेट को कह दिया अलविदा