Sunita-Williams-Husband-Who-Is

Sunita Williams Husband: नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके सहकर्मी बुच विल्मोर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के पृथ्वी पर वापस आ चुके हैं। दोनों पिछले साल जून में 10 दिन के मिशन के लिए ISS पर गए थे लेकिन बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण उन्हें वहां लगभग नौ महीने रुकना पड़ा। इस दौरान उनका हौसला बनाए रखने में एक इंसान का रोल सबसे अहम रहा।

क्या आप जानते हैं उनके निजी जीवन में कौन खास हैं? कौन है वो शख्स जो उनके हर मिशन में उनका हौसला बढ़ाते हैं? चलिए आपको बताते हैं सुनीता विलियम्स के पति (Sunita Williams Husband) माइकल जे विलियम्स के बारे में।

कौन है Sunita Williams Husband

Sunita Williams
Sunita Williams

सुनीता विलियम्स के पति (Sunita Williams Husband) का नाम माइकल जे विलियम्स है। उनकी शादी को 20 साल हो गए हैं। माइकल लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अमेरिका नौसेना (U.S Navy) के पूर्व अधिकारी हैं, उन्होंने कई सालों तक देश की सेवा की और अपनी काबिलियत के दम पर सम्मान हासिल किया।

नौसेना में रहते हुए उन्होंने अलग-अलग तरह की चुनौतियों का सामना किया और अपनी बहादुरी साबित की। वहीं हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में उनके अनुभव ने उन्हें जोखिम उठाने और अनुशासन की गहरी समझ दी है, ये खूबियां उनकी पत्नी के साहसिक अंतरिक्ष कैरियर के साथ मेल खाती है।

सुनीता विलियम्स की लवस्टोरी

Sunita Williams
Sunita Williams

बता दें कि सुनीता विलियम्स (Sunita Williams Husband) और माइकल जे विलियम्स पहली बार 1987 में मैरीलैंड के एनापोलिस में नौसेना अकादमी में मिले थे। नासा में शामिल होने से पहले सुनीता विलियम्स हेलीकॉप्टर उड़ाती थीं। उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और फिर उन्होंने शादी कर ली। उनकी शादी में परिवार के सदस्य और दोस्त शामिल हुए थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, माइकल हिंदू रीति-रिवाज का अनुसरण करते हैं और उन्होंने हमेशा सुनीता की आध्यात्मिक मान्यताओं का समर्थन किया है। अंतरिक्ष मिशनों के दौरान सुनीता विलियम्स अपने साथ श्रीमदभगवतगीत सहित पवित्र हिंदू ग्रंथों, ओम का प्रतीक और भगवान शिव की पेटिंग भी ले जा चुकी हैं।

सुनीता विलियम्स को पूरा सपोर्ट करते हैं पति माइकल

Sunita Williams Husband
Sunita Williams Husband

जब सुनीता विलियम्स (Sunita Williams Husband) पहली बार अंतरिक्ष मिशन के लिए चुनी गईं, तब माइकल ने उन्हें पूरा समर्थन दिया। उन्होंने न सिर्फ उनके फैसले का सम्मान किया बल्कि उनके हर मिशन में भावनात्मक रूप से उनके साथ खड़े रहे। सुनीता जब महीनों तक अंतरिक्ष में होती थीं, तब भी माइकल उनसे जुड़े रहते और उनका हौसला बढ़ाते।

दोनों का रिश्ता सिर्फ पति-पत्नी तक सीमित नहीं है, बल्कि वे एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त भी हैं। माइकल ने हमेशा सुनीता के करियर को आगे बढ़ाने में मदद की और सुनीता ने भी उनके फैसलों की कद्र की। यह वजह है कि इतने सालों बाद भी उनका रिश्ता उतना ही मजबूत बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स का ऐतिहासिक 9 महीने का अंतरिक्ष मिशन हुआ समाप्त, NASA की मदद से वापस लौटीं धरती पर