Sushmita Sen : 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में भारत सरकार ने 7 मई को पाकिस्तान में घुसकर वहां स्थित 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। सैन्य बलों की इस कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति पैदा हो गई थी।
इसके चलते ही भारतीय सरकार ने पाकिस्तानी स्टार्स पर बैन लगा दिया। साथ ही उनकी आने वाली फिल्मों को भी यहाँ पर बैन कर दिया था। लेकिन अब सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने पाकिस्तानी स्टार्स को सपोर्ट किया है।
पाकिस्तानी स्टार्स के सपोर्ट में Sushmita Sen
हालांकि संघर्ष विराम के बाद भी भारत ने अभी भी पाकिस्तानी कलाकारों को सिनेमा में बैन किया हुआ है और उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी रोक लगा दी है। इस रोक के साथ ही पाकिस्तानी कलाकारों का भारत में काम करना या उनके द्वारा किए गए काम को भारत में प्रदर्शित करना बिलकुल प्रतिबंधित है।
ऐसे में कई स्टार्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इसी बीच सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
Sushmita Sen ने भी दी इस पर अपनी प्रतिक्रिया
अब इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुष्मिता सेन पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं।
जब उनसे पूछा गया कि पहले पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं थी लेकिन अब फवाद खान वापसी कर रहे हैं तो इस पर सुष्मिता सेन ने कहा, ‘मैं जानती हूं कि प्रतिभा और रचनात्मकता की कोई सीमा नहीं होती और होनी भी नहीं चाहिए।’
एक्ट्रेस ने कहा टैलेंट के लिए कोई सरहद नहीं
View this post on Instagram
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने आगे कहा कि, ‘हमारा एक रचनात्मक क्षेत्र है जहां हमारी रचनात्मकता खुलकर जन्म लेती है। इसलिए मैं सभी के लिए ऐसा ही चाहती हूं। इसके लिए कोई सीमा नहीं है।’
जब पूर्व मिस यूनिवर्स से पूछा गया कि अगर उन्हें पाकिस्तानी फिल्म ऑफर की जाती है तो क्या वह उसमें काम करना चाहेंगी। तो सुष्मिता (Sushmita Sen) ने कहा, ‘मैं हमेशा अच्छी फिल्म ही करूंगी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां से आती है।’
महाराष्ट्र में हो रहा फवाद की फिल्म का विरोध
भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया और बाद में फवाद खान अभिनीत अबीर गुलाल को 2024 में रिलीज करने की घोषणा की गई। हालांकि कुछ राजनीतिक दलों खासकर महाराष्ट्र में इस फिल्म का विरोध हो रहा है। फिल्म में फवाद की कास्टिंग का विरोध किया है और कहा है कि वह फिल्म का विरोध करेंगे और इसे राज्य में प्रदर्शित नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़ें : 43 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा! दिग्गज खिलाड़ी के फैसले से सदमे में आए फैंस