Tantrik-Sell-Private-Part-Of-Lizard-In-Haryana

Haryana : घिनौने और अवैध काम करने के कई मामले सामने आ रहे है। जहां अंधभक्ति के चलते लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद से सामने आया है। जहां पर इंसानों को तंत्र-मंत्र के मामले में बेवकूफ मनाया जा रहा है। जिसमें वह छिपकली के प्राइवेट पार्ट को बेचकर पैस्से कमाता था।

छिपकली के प्राइवेट पार्ट बेचने का मामला

Haryana

हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद से एक अजीबोगरीब खबर आई है। यहां एक ज्योतिषी को मॉनिटर छिपकली के गुप्तांग बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला फरीदाबाद के सेक्टर-8 का है। आरोपी की पहचान 38 वर्षीय यज्ञ दत्त के रूप में हुई है।

38 वर्षीय एक ज्योतिषी को बुधवार को फरीदाबाद के सेक्टर-8 से मॉनिटर छिपकली के सूखे गुप्तांग सहित प्रतिबंधित वन्यजीव उत्पाद रखने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

वन्यजीव उत्पाद बेचने के आरोप में किया गिरफ्तार

Haryana

आरोपी यज्ञ दत्त को खुफिया सूचना के बाद हरियाणा वन विभाग, हरियाणा (Haryana) पुलिस, वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट द्वारा संयुक्त छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी यज्ञ दत्त एक ज्योतिष कार्यालय से काम करता था। वह आध्यात्मिक उपचार की आड़ में वन्यजीव उत्पाद बेचता था। इसके लिए वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का भी सहारा लेता था।

तांत्रिकों को बेचे जाते थे वन्यजीवों के अंग

Haryana
इस दौरान हरियाणा (Haryana) वन्यजीव पुलिस टीम को उसके परिसर से मॉनिटर लिज़र्ड के तीन जननांग और पांच सॉफ्ट कोरल के टुकड़े बरामद हुए। आपको शायद ही पता हो कि ये चीज़ें अक्सर तांत्रिकों द्वारा बेची जाती हैं।

छिपकली परिवार की मॉनिटर लिज़र्ड को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची 1 में सूचीबद्ध किया गया है। इस प्रजाति की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च कानूनीसुरक्षा व्यवस्थाएं है।

इस जुर्म की कितनी मिलेगी सजा?

Haryana

वहीं हरियाणा (Haryana) के प्रभागीय वन अधिकारी आरके जांगड़ा ने साफ़ तौर पर कहा कि यह एक गंभीर उल्लंघन है। साथ ही अधिकारियों ने बताया है कि आपूर्ति नेटवर्क का पता लगाने के लिए फोरेंसिक जांच की जाएगी। इसके लिए आरोपी यज्ञ दत्त का मोबाइल फ़ोन और डिजिटल डेटा ज़ब्त कर लिया गया है।

सेक्टर-8 थाने में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें सजा 3 से 7 साल की सजा होती है। वहीं 10 हजार रुपए भी जुर्माना लगता है।

यह भी पढ़ें : 49 रुपये से 3 करोड़ का मालिक बना हरियाणा का लड़का, गिफ्ट में थार भी मुफ्त मिली

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...