Tattoo Man

Tattoo Man: आपने दुनिया में कई अजीबोगरीब लोगों को देखा होगा जो शौक के लिए कुछ भी कर जाते हैं। वही लोग अपने शरीर के साथ कुछ ना कुछ करते रहते हैं। ऐसे में ब्राजील के एक व्यक्ति ने अपने शरीर का 98% हिस्सा टैटू (Tattoo Man) से ढक लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने जो किया है उसे सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं। शरीर में बदलाव लाने के चलते उन्होंने अपना जो हाल किया है, उसे देखकर हर कोई दंग है।

एक इंसान जिसने करवा लिया हाथ अलग

Tattoo Man

हम जिस टैटू मैन (Tattoo Man) की बात कर रहे हैं वह ब्राजील के बोकाइउवा के मार्सेलो “बी-बॉय” डी सूजा रिबेरो हैं। जिन्होंने अपने बाएं हाथ को संशोधित करने के लिए एनेस्थीसिया के तहत तीन सर्जरी करवाईं। मार्सेलो ने बताया कि, “मैं अब हाथ को साइड से खोल सकता हूं और इसे दो हिस्सों में मोड़ सकता हूं।” उन्होंने आगे बताया कि वह अपने शरीर को “कला प्रदर्शनी” मानते हैं। अब वह अपने दाहिने हाथ से अपनी तर्जनी उंगली को हटाकर इसे एक अलग रूप देने की उम्मीद कर रहे हैं।

35 हजार डॉलर खर्च कर करवाई सर्जरी

Tattoo Man

रिबेरो जिन्होंने टैटू (Tattoo Man) और बॉडी मॉडिफिकेशन पर लगभग $35,000 खर्च किए हैं। रिबेरो ने कहा, “मैं पहले से ही दुनिया भर में बॉडी मॉडिफिकेशन के बारे में रिसर्च कर रहा था और मैंने जो देखा, उससे मुझे पता चला कि अभी तक किसी ने ऐसा बदलाव नहीं किया है। मैं एक ऐसा नया बदलाव कर रहा हूँ जो अभी तक दुनिया में मौजूद नहीं है।”

रिबेरो के 98 प्रतिशत शरीर पर है टैटू

Tattoo Man

जब रिबेरो से पूछा गया कि उन्हें हाथ की सर्जरी का विचार कैसे आया तो उन्होंने कहा, “मैं पहले से ही रिसर्च कर रहा था कि शरीर में और कैसे मॉडिफिकेशन किए जा सकते हैं, जो मैंने अब तक नहीं किए हैं। इसी दौरान यह विचार आया। इसके बाद मैंने अपने दोस्त से संपर्क किया। उसने मुफ़्त में सर्जरी करने का वादा किया।” रिबेरो को लगता है कि उनके शरीर का 98% हिस्सा टैटू (Tattoo Man) से ढका हुआ है। रिबेरो ने याद करते हुए कहा, “सबसे पहले हमने हाथ की सर्जरी शुरू की। अतिरिक्त चर्बी को हटाया गया ताकि वह पतला हो जाए।

रिबेरो के है सोशल मीडिया पर कई फैंस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 👽 BBOY 👽 (@marcelobboy)

टैटू मैन (Tattoo Man) रिबेरो के इंस्टाग्राम पर 75,000 से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं और उन्होंने कहा कि जब लोग उनके साथ तस्वीरें लेना चाहते हैं तो वह अक्सर रुक जाते हैं। उन्होंने कहा कि वह कभी नाराज़ नहीं होते बल्कि हमेशा उत्सुक रहते हैं। ब्राज़ील के इस व्यक्ति ने कहा कि गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया है और दुनिया के सबसे ज्यादा टैटू (Tattoo Man) का मौजूदा खिताब 62 वर्षीय जर्मन व्यक्ति रॉल्फ़ बुचोलज़ के पास है।

यह भी पढ़ें : देश में नहीं खत्म हो रहा औरतों का अत्याचार, मुस्कान की तरह औरैया की लड़की ने शादी के 15 दिन बाद ही प्रेमी संग पति की कर दी हत्या