Suicide Case: पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या करने के मामले काफी सामने आ रहे हैं। ऐसे में एक और केस अभी सामने आया है। जहां आगरा में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर तैनात मानव शर्मा ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले मानव ने एक वीडियो बनाया। अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उसने कहा, ‘मर्दों के बारे में सोचो, बेचारे बहुत अकेले होते हैं…’। इसके बाद उसने फांसी (Suicide Case) लगा ली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पत्नी से परेशान होकर TCS मेनेजर ने लगाई फांसी
टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या ने एक गंभीर सामाजिक मुद्दे को उजागर किया है। उसने आत्महत्या करने से पहले पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। आत्महत्या करने से पहले मानव शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उसने बताया कि उसने पत्नी से तंग आकर आत्महत्या (Suicide Case) कर ली। उसने आत्महत्या करने से पहले 6.57 मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें वह बेहद भावुक शब्दों में अपनी आपबीती बता रहा है।
पत्नी के अफेयर्स के चलते परेशान रहता था मानव
मामला सदर थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी का है, जहां रहने वाले मानव शर्मा टीसीएस कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर थे। मानव ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया। इस वीडियो में उसके गले में फंदा (Suicide Case) बंधा हुआ है। मानव ने कहा कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर है। वह मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती है। इसके अलावा वह अपने माता-पिता और बहन से माफी मांगता है।
मानव की पत्नी निकिता ने खारिज किए आरोप
BIG NEWS 🚨 TCS Manager commits sui*cide & shares seven-minute-long heart breaking video.
He urges India to ‘think about men’.
He blames wife for the extreme decision.
His inconsolable father is saying there were repeated threats of false cases from his wife Nikita.
“Nikita… pic.twitter.com/ajj8buCvGA
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) February 28, 2025
वीडियो के वायरल होने के बाद पत्नी निकिता ने भी अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि मानव ने वीडियो में मुझ पर अफेयर का आरोप लगाया। जो मेरा बीता हुआ कल था। शादी से पहले के मामले को लेकर मानव शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करता था।
निकिता शर्मा ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि मेरे पति ने आत्महत्या (Suicide Case) कर ली है। आत्महत्या करने से पहले उसने मुझे मेरे घर छोड़ा था। मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।’ निकिता ने बताया कि शादी से पहले मानव उसके अतीत को लेकर परेशान था। लेकिन शादी के बाद उसका किसी से कोई रिश्ता नहीं रहा।
पुलिस ने निकिता के खिलाफ मामला दर्ज किया
पुलिस ने निकिता और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद शुक्रवार सुबह से ही परिवार के लोग घर से फरार हो गए हैं। मानव कि आत्महत्या (Suicide Case) के बाद निकिता के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस उसके घर पहुंची थी। इस मामले में डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार का कहना है कि अगर उसे अपने बचाव में कुछ कहना है तो वह पुलिस को आकर बताए। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करने से कुछ हल नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर पर भूत बनकर 48 साल भी ड्यूटी करता है फौजी, मरने के बाद भी मिलती है साल में 2 महीने छुट्टी