Tension-Flares-Up-Again-Between-India-And-Pakistan-Air-India-And-Indigo-Flight-Cancelled

Flight cancelled: एयर इंडिया और इंडिगो ने भारत और पाकिस्तान के बीच उड़ानों को लेकर अहम फैसला लिया है. दोनों ने मंगलवार यानी आज 13 मई को कुछ शहरों के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं. इंडिगो ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आठ शहरों की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. तो चलिए आगे जानते हैं किन आठ शहरों की फ्लाइट रद्द (Flight cancelled) हुई.

इंडिगो की कौन सी उड़ानें रद्द हैं?

इंडिगो ने फ्लाइट कैंसिल (Flight cancelled) को लेकर एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें लिखा है, “आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से 13 मई यानि आज के लिए उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. हम समझते हैं कि इससे आपकी यात्रा योजना प्रभावित होगी। हमारी टीम इस स्थिति को बहुत गंभीरता से देख रही है. हम जल्द ही आपको अपडेट करेंगे.

Also Read…रोहित-विराट के संन्यास से टूटे फैंस को लगा दूसरा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने 60 साल की उम्र में तोड़ा दम

एयर इंडिया ने आठ शहरों की Flight cancel कीं

एयर इंडिया ने जम्मू, लेह, भुज, जोधपुर, जामनगर, अमृतसर, चंडीगढ़ और राजकोट आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। इस बारे में एयर इंडिया ने ट्विटर पर बताया है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये उड़ानें रद्द की गई हैं.

एयर इंडिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन आठ शहरों को 13 मई से यानी आज आने-जाने वाली उड़ानें रद्द (Flight cancelled) कर दी गई हैं.’ एयरलाइन ने आगे कहा कि वे स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. वे लोगों को जानकारी देते रहेंगे. एयर इंडिया ने लिखा है कि ज़्यादा जानकारी के लिए 011-69329333 या 011-69329999 पर कॉल करें या आधिकारिक वेबसाइट airindia.com पर जाएं.

आदत से लाचार पाक

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान आक्रामक हो गया और उसने भारत के कई शहरों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत की मजबूत वायु रक्षा प्रणाली ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान ने हाल ही में संघर्ष विराम पर सहमति जताई थी, लेकिन इसके बाद भी उसकी हरकतें नहीं रुक रही हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए उड़ानें रद्द (Flight cancelled) कर दी गई हैं.

बाकी एयरलाइंस का हाल

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा, ‘हिंडन-बेंगलुरु, जम्मू-दिल्ली, जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-दिल्ली रूट पर 13 मई से उड़ानें फिर से शुरू होंगी. हिंडन-मुंबई रूट पर उड़ानें 14 मई से शुरू करने की योजना है. अमृतसर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित अन्य उड़ानें 15 मई से शुरू होने की उम्मीद है.’

यात्रियों को हमारी वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है.’ स्पाइसजेट ने यह भी कहा कि वह जल्द ही लेह, श्रीनगर, जम्मू, धर्मशाला, कांडला और अमृतसर के लिए सेवाएं फिर से शुरू करेगी।

Also Read…देश विद्रोही ही ये मुस्लिम एक्टर, भारत में रहकर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोला एक शब्द