Meerut: मेरठ (Meerut) में अब एक नंगे बदमाश का खौफ है. आरोप है कि यह नंगा बदमाश सुनसान सड़कों पर राह चलती महिलाओं को अपना शिकार बनाता है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में भराला-सिवाया मार्ग पर शनिवार सुबह उस समय हंगामा मच गया, जब ड्यूटी जा रही एक महिला को कुछ नग्न संदिग्ध युवकों ने पीछे से पकड़ लिया और उसे गन्ने के खेत की ओर खींचने का प्रयास किया.
महिला द्वारा शोर मचाने पर पास में ही मौजूद एक स्कूल के स्टाफ बस चालक और कंडक्टर मौके पर पहुंचे और उन्हें देखकर संदिग्ध आरोपी युवक भाग गए.
आरोपियों को नहीं मिला कोई सुराग

मामले की सूचना मिलते ही मेरठ (Meerut) पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों के साथ खेतों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने ड्रोन की मदद से आसपास के इलाके की तलाशी ली, बावजूद इसके कोई संदिग्ध नहीं मिला. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इस रास्ते पर नग्न युवक महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे हैं और उन्हें खेतों की ओर खींचने की कोशिश कर रहे हैं.
Also Read…गौहर खान के घर गूंजे किलकारियां, दूसरी बार बनीं मां, फैंस को दी खुशखबरी
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
अब तक चार बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और महिलाएं अकेले ड्यूटी या खेतों पर जाने से डर रही हैं. घटना के बारे में एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि महिला ने कल सूचना दी थी. जिसके बाद मेरठ (Meerut) पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे. ड्रोन की मदद से पूरे इलाके की तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला.
इस एंगल से होगा जांच
सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गए. उनमें ऐसी कोई घटना रिकॉर्ड नहीं हुई. एहतियात के तौर पर सीओ एलआईयू के नेतृत्व में सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों को इलाके में तैनात किया गया है, जो लगातार निगरानी कर रही हैं. साथ ही ग्रामीणों से बातचीत कर संदिग्ध युवक की तलाश जारी है. गांव में भय का माहौल साफ दिखाई दे रहा है और लोग प्रशासन से जल्द से जल्द नंगा गिरोह का पर्दाफाश करने की मांग कर रहे हैं. किसी छात्र या शिक्षक से विवाद के कारण बच्चों या युवाओं द्वारा की गई शरारत. मेरठ (Meerut) पंचायत चुनाव का एंगल: चुनावी माहौल में गांव में दहशत फैलाकर राजनीतिक लाभ लेना।