Tesla: टेस्ला (Tesla) ने आखिरकार भारत में अपना पहला कदम रख दिया है. एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने आज 15 जुलाई को आधिकारिक तौर पर भारत में प्रवेश कर लिया। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला ने भारत में मॉडल Y लॉन्च कर दिया है यह कार फिलहाल केवल रियर व्हील ड्राइव (RWD) वर्जन में ही उपलब्ध है. तो चलिए आगे जानते हैं इस कार की क्या है फीचर्स और कीमत?
भारत में Tesla की एंट्री क्यों है खास?
#WATCH | Tesla is all set to mark its official entry into the Indian market with the launch of its first showroom in Mumbai today
The electric vehicle (EV) giant is opening its India showroom at the Maker Maxity Mall in the city's Bandra Kurla Complex (BKC) pic.twitter.com/6p0EmgrsHS
— ANI (@ANI) July 15, 2025
टेस्ला (Tesla) की भारत में एंट्री अपने आप में खास है. कार प्रेमियों का लंबा इंतज़ार खत्म होने वाला है. अब भारतीय ग्राहक ड्रीम कार टेस्ला को छू भी सकेंगे और उसकी टेस्ट ड्राइव भी ले सकेंगे। इतना ही नहीं, वे इसे खरीद भी सकेंगे।
दिलचस्प बात यह है कि टेस्ला के भारत में प्रवेश की चर्चा 2016 से चल रही है, जब एलन मस्क ने अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए मॉडल 3 की प्री-बुकिंग शुरू की थी। जिसमें भारत भी शामिल था. उस समय हजारों भारतीय ग्राहकों ने एडवांस बुकिंग कराई थी. अब, लगभग 8 साल बाद, टेस्ला ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी शुरुआत कर दी है, जिससे उन ग्राहकों की उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं.
अब इंडिया में भी दौड़ेगी Tesla! मुंबई के BKC में खुला पहला लग्ज़री शोरूम
कीमत और अवेलेबिलिटी
एलन मस्क की टेस्ला (Tesla) का भारत में आगमन एक बड़ी तकनीकी और ऑटोमोबाइल छलांग माना जा रहा है. इससे न केवल इलेक्ट्रिक वाहनों के विकल्प बढ़ेंगे, बल्कि देश में ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर भी मज़बूत होगा। अब देखना यह है कि टेस्ला अपने उत्पादों और कीमतों से भारत में आम ग्राहकों को कितना आकर्षित कर पाती है.
जानें इस कार की कीमत
अगर टेस्ला (Tesla) की कार की कीमत की बात करें तो भारत में पूरी तरह से निर्मित विदेशी कारों पर लगभग 70 प्रतिशत आयात कर लगता है। ऐसे में भारत में मॉडल Y की संभावित कीमत 46 लाख से 56 लाख तक हो सकती है. भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाज़ार तेज़ी से बढ़ रहा है और टेस्ला के आने से इस दौड़ को और बढ़ावा मिलेगा। इससे भारतीय ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रिक कारों का अनुभव भी मिलेगा।
Also Read…शिव की भक्ति में लीन रहती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, पिता मुस्लिम फिर भी मन से बनीं भोले की भक्त