Driver: नोएडा से एक खतरनाक हादसे की खबर आई है, जो हमें एक बार फिर लापरवाही से गाड़ी चलाने के खतरे की याद दिलाती है. तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चलाना न सिर्फ़ ड्राइवर (Driver) के लिए, बल्कि राहगीरों और सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक दंपत्ति और उनकी बेटी के साथ यह घटना घटी. इसलिए आज की खबर में हम आपको इस वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
जानें क्या है पूरा मामला
ड्राइवर ने एक भी बात नहीं सुनी
नोएडा से दिल्ली जा रहे एक परिवार की कैब को चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोकने का इशारा किया। कागजात अधूरे होने पर ड्राइवर ने गाड़ी तेज दौड़ा दी। परिवार गाड़ी रुकवाने के लिए रोता-बिलखता रहा।
Car no.: HR38AG7067pic.twitter.com/W9nYAM6Qsn— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) August 14, 2025
डर के मारे वह गाड़ी और भी तेज़ चलाने लगा. कैब में बैठे युवक ने ड्राइवर (Driver) को कई बार समझाया, “भैया, धीरे चलाओ, बच्चा भी साथ है और वह डरा हुआ है.” अगर तुम्हें पुलिस से डर लगता है, तो मुझे बताओ, मैं उनसे बात कर लूँगा. या हमें यहीं छोड़ दो, किराया हम दे देंगे.” लेकिन ड्राइवर ने एक भी बात नहीं सुनी.
सोशल मीडिया पर डाल दिया वीडियो
