Husband: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं.
पीड़िता का कहना है कि उसका पति (Husband) उसे रोज़ाना तीन घंटे जिम जाने के लिए मजबूर करता था ताकि वह ‘नोरा फतेही’ जैसी दिख सके. महिला की शिकायत ने पुलिस को भी हैरान कर दिया.
शादी के तुरंत बाद सहना पड़ा दुख
बीवी को नोरा फतेही जैसा बनाने का जुनून
गाजियाबाद में एक सनकी पति ने पत्नी पर नोरा फतेही जैसी दिखने का दबाव डाला, इसके लिए वो पत्नी पर रोजाना तीन घंटे एक्सरसाइज करने का दवाब भी बना रहा था. पति और ससुराल वाले पत्नी को एक्सरसाइज नहीं करने पर खाना भी नहीं देते और शारीरिक बनावट को… pic.twitter.com/3wCEZhjDiG
— NDTV India (@ndtvindia) August 20, 2025
गाजियाबाद के मुरादनगर की रहने वाली इस युवती की शादी इसी साल मार्च में मेरठ के एक शारीरिक शिक्षा शिक्षक से हुई थी. आरोप है कि लड़की के पिता ने शादी में 24 लाख रुपये की स्कॉर्पियो कार, नकदी और कीमती जेवरात दिए थे. कुल खर्च करीब 75 लाख रुपये आया, लेकिन इसके बावजूद महिला को शादी के तुरंत बाद ही उत्पीड़न का सामना करना पड़ा.
Husband ने नहीं मनाया सुहागरात

पीड़िता का कहना है कि पहली ही रात उसके पति (Husband) ने उसके साथ समय नहीं बिताया और किसी बहाने से अपने माता-पिता के कमरे में चला गया. पति और उसके परिवार वालों ने उसके रंग-रूप, कद-काठी और सामान्य रूप-रंग को लेकर ताने मारे.
महिला ने कहा, “मैं छोटी कद की हूँ और मॉडल जैसी नहीं दिखती, लेकिन इसके लिए मुझे रोज़ बेइज़्ज़त किया जाता था. नोरा फतेही जैसा फिगर बनाओ. मेरे पति कहते थे कि वो मुझसे कहीं ज़्यादा खूबसूरत लड़की से शादी कर सकते थे.”
रोज 3 घंटे करवाता था जिम
पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे रोज़ाना तीन घंटे जिम में कसरत करने के लिए मजबूर करता था. अगर वह थक जाती या कसरत कम कर देती, तो उसे खाना भी नहीं दिया जाता था. मानसिक दबाव इतना बढ़ गया कि वह कई बार टूटने की कगार पर आ गई. एक बार जब महिला ने अपने पति (Husband) को किसी दूसरी लड़की से चैट करते हुए पकड़ लिया और विरोध किया, तो उसकी पिटाई कर दी गई.
जब महिला गर्भवती हुई, तो उसने अपनी सास से अपनी खुशी ज़ाहिर की, लेकिन उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. बाद में पति ने उसे एक गोली दे दी. जब उसकी हालत बिगड़ गई तो उसे उसके माता-पिता के घर ले जाया गया और वहां अस्पताल में डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उसका गर्भपात हो गया है.
घर से बहू को किया बेदखल
जुलाई के आखिरी हफ़्ते में जब महिला अपने परिवार के साथ ससुराल लौटी, तो उसे दरवाज़े से ही अंदर आने से मना कर दिया गया. दोनों पक्षों के बीच बातचीत से भी कोई हल नहीं निकला. अब महिला ने महिला थाने में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, गर्भपात, मानसिक उत्पीड़न और शारीरिक हिंसा जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मेडिकल रिपोर्ट का भी इंतजार है।