This Is The Unique Url Of This Page, Displayed Below The Post Title In The Search Results.
Indian army has destroyed half of Pakistan in 5 days

Indian Army: 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, जिनमें मुरीदके, कोटली, महमून जोया, सवाई नाला, सरजाल, भिंबर, कोटली गुलपुर और बहावलपुर शामिल थे. इनमें से चार पाकिस्तान में थे जबकि पांच पीओके में थे.

सिर्फ पांच दिनों में भारतीय सेना (Indian Army) ने पाकिस्तान के आधे हिस्से को तबाह कर दिया है. तो चलिए आगे जानते हैं कि इन 10 तस्वीरों ने क्या सच उगल दिया?

Indian Army ने आतंकवादी ठिकानों पर हमले

भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों से चल रही तनातनी के बाद संघर्ष विराम की स्थिति बनी हुई है. इससे पहले भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 आतंकी मारे गए. 7 से 10 मई के बीच एलओसी पर 40 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे.

पाक के इन अधिकारी का निकला जनाजा

भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत मारे गए आतंकवादी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए पाकिस्तानी अधिकारियों के नाम जारी किए. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस वार्ता में एक तस्वीर भी दिखाई. विक्रम मिसरी ने एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान का दावा है कि सिर्फ़ निर्दोष नागरिक मारे गए हैं. इस तस्वीर में पाकिस्तानी सेना और सरकार के कुछ अधिकारी आतंकवादी के जनाज़े में नज़र आ रहे हैं.

इस तस्वीर में लाहौर की चतुर्थ कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल फैयाज हुसैन शाह, लाहौर की 11वीं इन्फैंट्री डिवीजन के मेजर जनरल राव इमरान सरताज, ब्रिगेडियर मोहम्मद फुरकान शब्बीर, पंजाब प्रांत के महानिरीक्षक डॉ. उस्मान अनवर और पंजाब के सांसद मल शोएब अहमद को देखा जा सकता है.

Also Read…नहीं सुधर रहा पाक! लगातार दूसरे दिन सीजफायर का किया उल्लंघन, राजस्थान और J&K में दिखाई दिए ड्रोन, लागू हुआ ब्लैकआउट

चार एयरबेस को किए नष्ट

पाकिस्तान की पोल खोलते हुए भारतीय सेना (Indian Army) की कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस वार्ता में कहा कि पाकिस्तानी सेना फर्जी खबरें फैला रही है. पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसने हमारे सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन सच्चाई यह है कि एक भी भारतीय ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचा है. इसके विपरीत, हमने उनके चार एयरबेस नष्ट कर दिए हैं.

पाकिस्तान को किया तहशनहश

India-Pakistan War
India-Pakistan War

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर आतंक के किले ध्वस्त कर दिए. भारत की एयरस्ट्राइक में ये आतंकी प्रशिक्षण और भर्ती के अड्डे तबाह हो गए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गढ़ भी शामिल था. उपग्रह चित्रों से इस तबाही को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.

सैटेलाइट से मिली इन तस्वीरों में देखा गया कि कैसे पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्य आतंकी प्रशिक्षण केंद्र सुभान अल्लाह को तबाह कर दिया गया. इस मरकज के परिसर में बनी मस्जिद के तीन गुंबद हमले में नष्ट हो गए.

पाक के आतंकी ठिकानों को किया नष्ट

विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के नूर खान एयर बेस (रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल), रफीकी (शोरकोट) को निशाना बनाया.

भारत ने स्पष्ट किया कि उसकी कार्रवाई आतंकवादी ठिकानों और सैन्य ठिकानों तक ही सीमित थी. नागरिक क्षेत्रों या धार्मिक स्थलों पर हमले के पाकिस्तान के दावे झूठे हैं.

संघर्ष विराम समझौते की घोषणा

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते की घोषणा के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी. दोपहर 3:35 बजे पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन किया और दोनों इस बात पर सहमत हुए कि दोनों तरफ से सैन्य कार्रवाई पूरी तरह से बंद हो जाएगी.

विंग कमांडर ने खोली पोल

विंग कमांडर व्योमिका सिंह, कर्नल कुरैशी और कमांडर नायर ने एक-एक कर पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोली और भारत की सैन्य स्थिति को पूरी मजबूती के साथ दुनिया के सामने रखा. उन्होंने आगे कहा कि भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है. हमारे सभी बेस सुरक्षित हैं.

भारत ने पाकिस्तान में जिन 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे, वहां 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. भारत की इस सैन्य कार्रवाई और इसमें पाकिस्तान में आतंक के गढ़ की कमर तोड़ने के सबूत दिए गए.भारत ने सैन्य कार्रवाई के तहत पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर सटीक मिसाइल हमला किया। भारतीय सशस्त्र बलों ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय सीमा में नष्ट किए गए पाकिस्तानी एयर डिफेंस रडार की पहले और बाद की तस्वीरें साझा कीं.

Also Read…IPL 2025 से बाहर हुए पैट कमिंस, ट्रेविस हेड समेत सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी! सामने आई चौंकाने वाली वजह