The Legendary Player Died At The Age Of 60
The legendary player died at the age of 60

Player: कप्तान रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.  कई दिनों से उनके संन्यास की चर्चा हो रही थी. अब विराट ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इसका ऐलान किया है. पिछले साल ही विराट ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा था.

रोहित और विराट ने एक साथ इस फॉर्मेट को छोड़ा था. दोनों के संन्यास से फैंस को बड़ा झटका लगा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बीच किस दिग्गज खिलाड़ी (Player) का 60 साल की उम्र में निधन हो गया.

इस दिग्गज Player का हुआ निधन

Sabu The Legend Of Pro Wrestling
Sabu The Legend Of Pro Wrestling

हार्डकोर रेसलिंग स्टार टेरी ब्रंक का 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. टेरी ब्रंक, जिन्हें साबू के नाम से भी जाना जाता था, ECW (एक्सट्रीम चैम्पियनशिप रेसलिंग) और बाद में WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) में अपनी चरम शैली के लिए प्रसिद्ध थे. रविवार (11 मई) को उनकी मौत की खबर आई. मौत के कारण का खुलासा नहीं किया गया है. साबू WWE मैचों में अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स और टेबल, सीढ़ी, कुर्सी और कांटेदार तार के इस्तेमाल के लिए मशहूर थे.

Also Read…IPL 2025 रद्द होने पर किस तरह होगा चैंपियन टीम का फैसला, इस तरह समझे पूरा समीकरण

तीन बार जीता टैग टीम गोल्ड

साबू ने अपना आखिरी मैच अप्रैल 2025 में जॉय जेनेला के खिलाफ खेला था. वह दो बार ECW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं. खिलाड़ी (Player) ने वर्ल्ड टेलीविज़न चैंपियनशिप भी जीती और तीन बार टैग टीम गोल्ड जीता. वह पहलवानों के एक प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं.साबू पूर्व कुश्ती स्टार द शेख के भतीजे थे. 1990 के दशक में लोकप्रियता में वृद्धि के दौरान वे हार्डकोर कुश्ती के प्रमुख चेहरों में से एक बन गए. TNA (टोटल नॉनस्टॉप एक्शन) के साथ कुछ समय बिताने के बाद, साबू 2006 में WWE में शामिल हो गए.

साबू ने इन दिग्गजों को हराया

1 अप्रैल 2007 को रेसलमेनिया 23 में आठ-मैन टैग टीम मैच में सबू ECW ओरिजिनल्स टीम का हिस्सा थे. उनकी टीम ने द न्यू ब्रीड को हराया। एक महीने बाद WWE ने उन्हें रिलीज़ कर दिया। साबू ने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी ताज के साथ कुछ सबसे यादगार मैच लड़े। खिलाड़ी (Player) ने WWE हॉल ऑफ फेमर्स रॉब वैन डैम, मिक फोली और द सैंडमैन जैसे दिग्गजों का भी सामना किया। WWE ने साबू की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया।

कौन थे साबू?

टेरेंस माइकल ब्रंक का जन्म 12 दिसंबर 1964 को स्टेटन आइलैंड, न्यूयॉर्क (अमेरिका) में हुआ था। उनके पिता आयरिश और जर्मन मूल के थे. उनकी माँ लेबनानी थीं. उन्होंने अपने चाचा एड फरहत के अधीन प्रशिक्षण लेना शुरू किया, जो शेख के नाम से लोकप्रिय थे. साबू ने अपना पहला पेशेवर मुकाबला 1985 में बिग टाइम रेसलिंग में लड़ा. उन्हें सऊदी अरब से एक पहलवान के रूप में पदोन्नत किया गया और उन्हें ‘साबू द एलीफेंट बॉय’ और ‘टेरी एस.आर.’ नाम दिया गया.

Also Read…VIDEO: युद्ध से घबराकर एमएस धोनी ने छोड़ा देश? IPL स्थगित होते ही प्लेन में दिखाई दिए थाला