Bigg Boss 18: टेलीविजन का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) शुरू होने में अब बस 1 दिन बचा हैं। सलमान खान का रिएलिटी शो 6 अक्टूबर से टीवी पर दस्तक देने जा रहा है। शो को लेकर आए दिन नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि इस बार शो में 20 कंटेस्टेंट्स होने वाले हैं, जिसकी अब लिस्ट भी सामने आ गई है। चलिए आपको बताते हैं इस बार शो में हिस्सा लेने के कंटेस्टेंट्स के नाम। ‘बिग बॉस खबरी’ ने एक्स पर एक लिस्ट शेयर की है जिसमें बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने के लिए 20 कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आया है।
Bigg Boss 18: सामने आए इन 20 कंटेस्टेंट्स के नाम
ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार शो में हिस्सा 20 कंटेस्टेंट्स लेने वाले हैं। शो के लिए जो 20 नाम सामने आए हैं वो हैं-
1. चुम दरांग
2. मुस्कान बामने
3.तेजिंदर पाल सिंह बग्गा
4. अतुल किशन
5. विवियन डिसेना
6. ईशा सिंह
7. करणवीर मेहरा
8. शहजादा धामी
9. रजत दलाल
10. अविनाश मिश्रा
11. सारा अफरीन खान
12. अफरीन खान
13. एलिस कौशिक
14. चाहत पांडे
15. शिल्पा शिरोडकर
16. नायरा बनर्जी
17. गुणरत्न सदावर्ते
18. हेमलता शर्मा
19. श्रुतिका राज अर्जुन
20. निया शर्मा
मेकर्स ने शेयर किया प्रोमो
आपको बता दें बिग बॉस के मेकर्स ने शुक्रवार को तीन कंटेस्टेंट्स के प्रोमो भी जारी कर दिए हैं, जिनमें शहजादा धामी, चाहत पांडे और शिल्पा शिरोडकर का नाम शामिल है। शहजादा धामी जहां प्रोमो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने चार शोज अब तक किए हैं लेकिन आखिरी शो में उन्हें सभी के सामने बेइज्जत करते हुए रातों-रात निकाल दिया गया वहीं शिल्पा खुद को 90 के दशक की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस कहते हुए दिखाई दे रही हैं। चाहत पांडे कहते हुए नजर आ रही हैं कि अपने पिया जी का घर छोड़कर वो बिग बॉस के घर में रहने के लिए आ रही हैं।
क्या है इस सीजन की थीम?
मिली जानकारी के मुताबिक इस बार शो की थीम बेहद दिलचस्प होने वाली हैं। बिग बॉस ऐसा दावा कर रहे हैं कि इस बार वो कंटेस्टेंट्स के फ्यूचर को पहले से ही देख लेंगे इसलिए वो पहले से ही अपनी तरफ से चाल चलने के लिए तैयार रहेंगे। कंटेस्टेट्स के पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर की थीम पर इस बार का शो बेस्ड होगा।
लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो नहाने के बाद भी कभी गीली नहीं होती है, जवाब जानकर पकड़ लेंगे माथा