Maid: कहते हैं कि कोई अपना हो या पराया, अगर आप उससे पूरे दिल से प्यार करते हैं तो उससे आपको लगाव हो जाता है. लेकिन इस क्रूर दुनिया में बहुत कम लोग हैं जो आपको अपना मानते हैं और आपको समझते हैं और प्यार करते हैं, आजकल हर कोई अपने फायदे के लिए करीब आते हैं.
सोशल मीडिया पर इस वायरल पोस्ट की बात करें तो सालों तक इस परिवार की सेवा करने के बाद नौकरानी (Maid) की शादी होने वाली थी और अमीर परिवार ने उसे बड़े सम्मान के साथ विदा किया।
जानिए कौन है ऐसी ईमानदार मालकिन

आज के बदलते परिवेश में मेकअप हर वर्ग के युवक-युवतियों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. मेकअप का क्रेज जितना युवतियों में है, उतना ही युवकों में भी है. यही वजह है कि इस क्षेत्र में अच्छे और अनुभवी मेकअप आर्टिस्ट की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
मेकअप आर्टिस्ट को टिप्स देने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया था. दिल्ली की मेकअप आर्टिस्ट नैना अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो आपके दिल को छू लेगा।
Also Read…इतने दिनों घर से निकलना होगा मुश्किल, आंधी-तूफान के साथ बारिश का होगा कहर
सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट
View this post on Instagram
मेकअप आर्टिस्ट नैना अरोड़ा अपनी मैड (Maid) के फेयरवेल की वीडियो अपनी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम nainaartistrymakeover पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की ”यह मुस्कान है, हमारे परिवार की सदस्य जो नभ की बड़ी बहन की तरह देखभाल करती है. अब उसकी शादी होने वाली है.” ये शब्द सिर्फ़ एक संदेश नहीं थे – ये उसकी भूमिका के लिए एक फेयरवेल थी जो कर्तव्य से कहीं ज़्यादा थी. ऐसे समाज में जहां घरेलू सहायकों पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता, यह विदाई उन्हें उस गरिमा, सालों से देखभाल और सम्मान की शक्तिशाली याद दिलाती है जिसके वे हकदार हैं.
मुस्कान की विदाई सिर्फ भावनात्मक नहीं है – यह एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करती है कि कैसे गहरे बंधन और आपसी सम्मान नियोक्ता-परिवार के रिश्तों को पुनः परिभाषित कर सकते हैं.
लोगों ने किए कमेंट्स
इस वीडियो को मेकअप आर्टिस्ट नैना अरोड़ा द्वारा शेयर किया गया है, उपहार और आंसू भरी विदाई के मार्मिक पल कैद किए गए हैं. साधारण पोशाक पहने मुस्कान उस परिवार के बीच खड़ी थी, जिसकी उसने निष्ठा से सेवा की थी, और उनका आशीर्वाद और दिल से निकले शब्द ग्रहण कर रही थी.
तो वहीं वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया एक यूज़र्स ने लिखा मुस्कान की मेकअप आप खुद करना मैम. वहीं दूसरे यूज़र्स ने लिखा बहुत प्यारी वीडियो है. और तीसरे ने लिखा फैमिली हमेशा खुश रहेगी.