The-Player-Died-In-Agony-Due-To-Rabies-His-Pet-Puppy-Bit-Him-And-Took-His-Life-Away

Player: खेल जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है, जहां एक खिलाड़ी की रेबीज से मौत हो गई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक एक कुत्ते के बच्चे ने इस खिलाड़ी (Player) के दाएं हाथ की उंगली में काट लिया था। जिसके बाद खिलाड़ी ने इसे साधारण चोट समझ कर उसको नजरंदाज कर दिया और एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं लगवाई। जिसके कारण उनकी मौत हो गई है।

रेबीज से तड़प-तड़पकर इस खिलाड़ी की गई जान

Player
Player

दरअसल यह मामला है उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर इलाके के खुर्जा स्थित फराना गांव का, जहां निवासी प्रदेश स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी (Player) बृजेश सोलंकी की रेबीज से मौत हो गई। बृजेश की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, साथी खिलाड़ियों में भी दुख की लहर है। बृजेश प्रो कबड्डी में चयन की तैयारी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: प्यार में धोखा खा बैठा क्रिकेटर, गुस्से में लीक कर दिया पूर्व पत्नी का प्राइवेट वीडियो!

पिल्ले के काटने से गई जान

कबड्डी खिलाड़ी (Player) ब्रजेश सोलंकी के चचेरे भाई शिवम ने बताया कि मार्च माह में गांव के नाली में एक कुत्ते का बच्चा (पिल्ला) गिर गया था। बृजेश ने वह अपने साथ से बाहर निकाला, तभी पिल्ले ने बृजेश के दाएं हाथ की उंगली में काट लिया। बृजेश ने तब साधारण चोट समझ कर उसको नजरंदाज किया और एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं लगवाई।

जिसके बाद वह सामान्य रूप से कबड्डी की तैयारी कर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने लगे। गुरुवार सुबह जब बृजेश सोकर उठे तो उनका दायां हाथ सुन हो रहा था और उनको ठंड लगने लगी। उन्होंने नहाने के लिए परिजनों से मना कर दिया। परिजन कुछ समझ पाते कि दोपहर तक बृजेश पूरा शरीर सुन पड़ने लगा।

उपचार के लिए किया मना

इसके बाद बृजेश को पहले अलीगढ़ जनपद में स्थित जीवन ज्योति अस्पताल लेकर गए, जहां से हायर सेंटर रेफर किया तो मेडिकल लेकर गए। वहां पर भी रेबीज के लक्षण देख उपचार के लिए मना कर दिया। फिर मथुरा लेकर गए, जहां पर एक आयुर्वेदिक दवा केंद्र लेकर गए। वहां दवा पिलाने के बाद थोड़ी देर के लिए बृजेश ठीक हो गए।

इसके बाद फिर तबीयत बिगड़ी तो खिलाड़ी (Player) ko दिल्ली के जीटीबी अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने लक्षण के आधार पर रेबीज की पुष्टि की और उपचार से कोई राहत नहीं मिलने की बात कही। शुक्रवार सुबह परिजन जब गांव वापस लेकर आ रहे थे तो बृजेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4… पृथ्वी शॉ ने बरपाया कहर, 379 रन की पारी खेल रच दिया इतिहास

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...