Operation Sindoor : भारत द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में भाग लेने गए एक जवान अपने घर लौट कर आया। इसके बाद अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने घर आए बीएसएफ जवान की अचानक मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया।
परिजन गमगीन हैं। मृतक बिदुपुर थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर चकफरीद मधुरापुर निवासी बृजनंदन राय का पुत्र राजू कुमार था। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए।
ऑपरेशन सिंदूर से घर लौटे जवान की हुई मौत
घटना की सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को गांव ले गए। मिली जानकारी के अनुसार राजू कुमार जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। परिजनों के अनुसार सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
हार्ट अटैक से हुई जवान की मौत
View this post on Instagram
राजू कुमार वर्ष 2022 से जम्मू कश्मीर में तैनात थे और भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में भी शामिल थे। वह परिवार का इकलौता बेटा था। बचपन में ही उसकी मां का निधन हो गया था। पिता ब्रजनंदन राय अब अकेले रह गए हैं। राजू की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व हुई थी और उसके दो बच्चे हैं।
मृतक जवान के साले रविंद्र राय ने बताया कि राजू अपने चचेरे ससुर की मौत पर आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने घर आया था। इसी बीच शुक्रवार की शाम अचानक उसके सीने में दर्द उठा और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
2022 से जम्मू-कश्मीर में तैनात थे राजू
राजू कुमार की मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि जवान के परिवार के सात सदस्य सेना में सेवारत हैं। उसकी मौत की सूचना विभाग को दे दी गई है। बीएसएफ जवान राजू कुमार वर्ष 2022 से जम्मू कश्मीर में तैनात थे।
इतना ही नहीं उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में भी भाग लिया था। इसी दौरान शुक्रवार को उन्होंने सीने में तेज दर्द होने की बात परिजनों को बताई। इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान राजू की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB खेमे में खुशी की लहर, टीम में लौटा सबसे बड़ा मैच विनर