The Trap Was Laid Through Handsome Young Men, Changur Baba'S Trick
The trap was laid through handsome young men, Changur Baba's trick

Changur Baba: अवैध धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले छांगुर बाबा के राज अब धीरे-धीरे खुल रहे हैं। साथ ही उसकी मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ गुरुवार को छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है उधर, यूपी एटीएस ने उसके भतीजे सोहराब को गिरफ्तार कर लिया है. सोहराब पर आजमगढ़ में लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है. छांगुर बाबा (Changur Baba) की गिरफ्तारी के बाद से यूपी एटीएस सोहराब की तलाश में थी.

लड़कियों को ऐसे फंसाता

छांगुर बाबा (Changur Baba) की करीबी सहयोगी नीतू ने लेडीज़ गारमेंट की दुकान खोल रखी थी। नीतू दुकान पर आने वाली लड़कियों से संपर्क कर उनसे संपर्क बनाती थी और फिर उनका धर्म परिवर्तन करवाती थी. सब कुछ छांगुर बाबा के इशारे पर होता था। उसके बाद नीतू लड़कियों से संपर्क करती थी. यूपी एटीएस की जांच में पता चला है कि छांगुर अपनी धर्मांतरण टीम में खूबसूरत युवकों को शामिल करता था और उनके जरिए हिंदू लड़कियों को निशाना बनाता था.

यूपी एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि ये युवक पहले हिंदू लड़कियों को महंगी और ऐशो-आराम की जिंदगी का आदी बनाते थे, फिर उन्हें उनके परिवारों से अलग कर देते थे और फिर उनका धर्म परिवर्तन करा दिया जाता था।

Also Read…कश्मीर की घाटी में गूंजी गोलियां, आतंकवादियों ने ली मासूमों की जान, हर तरफ मचा मातम

Changur Baba का हुआ पर्दाफाश

इससे पहले आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छांगुर बाबा (Changur Baba) के धर्मांतरण से जुड़े मामले में कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर छापेमारी की। ईडी ने यूपी के बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 जगहों पर छापेमारी की। ईडी की टीम एक साथ 14 जगहों पर जांच कर रही है. यह कार्रवाई धर्म परिवर्तन और हवाला लेन-देन से जुड़ी बताई जा रही है. मुंबई में, ईडी की टीमों ने शहजाद शेख के दो आवासों पर छापेमारी की है.

इनमें बांद्रा पूर्व में कनकिया पेरिस की 20वीं मंजिल पर स्थित एफ विंग और माहिम पश्चिम में पीतांबर लेन, एलजे रोड पर गेब्रियल बिल्डिंग के पास स्थित रिजवी हाइट्स सीएचएस के फ्लैट नंबर 502 शामिल हैं. ईडी की टीम शहजाद शेख से पूछताछ कर रही है, जो छापेमारी के दौरान बांद्रा स्थित आवास पर मौजूद था।

40 बैंक खातों में 106 करोड़ रुपये

9 जुलाई को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग अपराधों की जांच के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत छांगुर बाबा (Changur Baba) के खिलाफ प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की. ईडी को जानकारी मिली है कि उसके 40 बैंक खातों में 106 करोड़ रुपये जमा हैं। ज़्यादातर पैसा मध्य पूर्व से आया है. छांगुर पर इस्लाम को बढ़ावा देने और अन्य धर्मों के लोगों – विशेष रूप से हिंदुओं, अनुसूचित जातियों और आर्थिक रूप से वंचित व्यक्तियों – को धर्म परिवर्तन के लिए व्यवस्थित रूप से प्रेरित करने, मजबूर करने और हेरफेर करने का आरोप है।

Also Read….विमान हादसे ने ली सैकड़ों जिंदगियां! एयरपोर्ट से उड़ान भरी और कुछ ही मिनटों में हुआ बड़ा हादसा

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...