Sambhal : देश और विदेश में आए दिन कुछ ना कुछ अजीब घटनाएं घटित होती रहती है। ऐसे में अब देश में ही कुछ ऐसा घटित हुआ है जिससे लोगों को हैरान कर दिया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर ये घटना वायरल हो चुकी है और लोगों की जुबान पर यही बात सामने आ रही है।
उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले में एक अनोखी घटना घटी है। जहां एक आलू में भगवान विष्णु के चार अवतार दिखे हैं। आलू में कछुआ, शेषनाग, मछली और वराह अवतार की आकृतियां देखी गई हैं। यह आलू अब आस्था का केंद्र बन गया है और लोग इसे देखने और पूजने आ रहे हैं।
Sambhal में अजीब आलू बना चर्चा का विषय
उत्तरप्रदेश के संभल (Sambhal) में इस आलू को शंकर कॉलेज के पास तुलसी मानस मंदिर में रखा गया है। जहां श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर के पुजारी का कहना है कि वंश गोपाल तीर्थ के पास कैमा गांव में यह आलू निकला है और इसमें भगवान के अवतारों की आकृति देखी गई है।
श्रद्धालुओं का कहना है कि यह आलू चमत्कार है और इसमें भगवान की शक्ति है। लोग इस आलू को देखने और पूजने आ रहे हैं और यह अब आस्था का केंद्र बन गया है। लोग आलू को देखने और पूजने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं।
आलू में भगवान ने दिए दर्शन!
View this post on Instagram
संभल (Sambhal) में वायरल हुई इस न्यूज़ और इस आलू को फूलों की माला पहनाकर तुलसी मानस मंदिर में स्थापित किया गया है। आलू को भगवान का अंश मानकर पूजा जा रही है। मंदिर के पंडित ने आलू के बारे में बताया कि यह भगवान की अनोखी लीला है। जो इस साल खुशियों का नया अवसर लेकर आई है।
उन्होंने आगे बताया कि इस आलू में भगवान की आकृति में नंदी, भोले, कछुआ, मछली की आकृति साफ दिखाई दे रही है।
किसान के खेत में आलू निकला तो माना कल्कि भगवान
यह अजीबोगरीब आकार का आलू संभल (Sambhal) के एक स्थानीय किसान को अपने खेत में खुदाई करते समय मिला था। आलू की अजीबोगरीब आकृति देखकर किसान को कुछ अजीब सा लगा। किसान ने इसकी तस्वीर मंदिर के पुजारी को भेजी। तस्वीर देखने के बाद पुजारी ने इसे तुरंत मंदिर में लाने को कहा।
संभल (Sambhal) के पास शंकर कॉलेज चौराहे पर स्थित तुलसी मानस मंदिर में आलू को भगवान श्री राम के चरणों में रखा गया है। मंदिर के पुजारी ने दावा किया है कि इस आलू में भगवान कल्कि के विभिन्न अवतारों की आकृतियां दिखाई दे रही हैं। इसलिए इसे अब पूजा और दर्शन के लिए मंदिर में रख दिया गया है।
भगवान स्वरूप आलू को देखने पहुंच रहे श्रद्धालु
आलू को संभल (Sambhal) के मंदिर में लाने के बाद पुजारी शंकर लाल ने विधिवत पूजा-अर्चना शुरू कर दी। इसे भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियों के सामने रखा गया है। होली के मौके पर मंदिर में पहले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ थी, लेकिन इस घटना के बाद लोग खास तौर पर इस आलू को देखने पहुंच रहे हैं।
मंदिर में भगवान राम के साथ इस आलू को देखने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
यह भी पढ़ें : भारत का बंटवारा करवाने वाले मोहम्मद अली जिन्नाह का नाती हैं इस IPL टीम का मालिक, आज तक नहीं जीती ट्रॉफी