These 3 Pakistani Players Are Spewing Venom Against The 'Indian Army'
These 3 Pakistani players are spewing venom against the 'Indian Army'

Pakistani Players : पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान सरकार और उसकी सेना घबरा गई। उसने गुरुवार की रात भारत पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन उसे यह मंज़ूरी नहीं मिली।

भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच पाकिस्तान के खिलाड़ी (Pakistani Players) भी घबरा गए है और ये 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani Players) भारत के खिलाफ जमकर जहर उगल रहे हैं। आइए जानते है उनके बारे में…..

बाबर आजम

Pakistani Players

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति को देखकर पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani Players) बाबर आजम घबरा गए हैं। डर इतना है कि उन्हें मोहम्मद अली जिन्ना की याद आ गई है। बाबर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है।

पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani Players) बाबर आजम ने मोहम्मद अली जिन्ना के एक पुराने बयान को याद करके यह बताने की कोशिश की है। लेकिन उन्हें यह बयान तब याद आया जब भारतीय मिसाइलों और ड्रोन ने पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया है। उनके देश के लोग डरे और सहमे हुए हैं बाबर ने लिखा, “दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है जो पाकिस्तान को तबाह कर सके।”

शाहिद अफरीदी

Pakistani Players

2019 के बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन ने जिस तरह से पाकिस्तान की नाक में दम किया था। उसे पाकिस्तानी आज भी भूल नहीं पाए हैं।

इसके लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani Players) शाहिद अफरीदी ने कई फोटो और ट्वीट किए है और वह भारत के खिलाफ बोलते नजर आए है। अब उन्होंने अपने ताजा बयान में कहा है कि, पाकिस्तान के साने के आगे इंडियन आर्मी टिक नहीं सकती है।

जुनैद खान

Pakistani Players

शाहिद अफरीदी की बकवास खत्म होने के बाद अब एक और नया नाम मैदान में आ गया है। इस पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani Players) ने भी सोशल मीडिया पर बेकार की बातें लिखना शुरू कर दिया है। इस क्रिकेटर का नाम जुनैद खान है और इसने एक्स पर एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है। यहां भी चाय का जिक्र है और अटारी बॉर्डर की अपनी पुरानी यात्रा का वीडियो शेयर करते हुए जुनैद खान ने पाकिस्तान जिंदाबाद कहा है।

यह भी पढ़ें : अगले 20 सालों के लिए PSL लीग हुई खत्म! भारत ने पाकिस्तान को दिया करोड़ों का जख्म