प्यार करने की ना कोई उम्र होती है ना कोई जाति धर्म ऐसे कई उदाहरण है बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में। ऐसे कई कपल्स है जिन्होंने अलग धर्म और जाति में शादी की है यही नहीं अपने उम्र से काफी बड़े शख्स से शादी की है। बताएँगे आज आपको ऐसे ही कपल्स के बारे में जिन्होंने एक मुस्लिम परिवार ताल्लुख रखने वाली से शादी की थी। हालाँकि पहले लोगो ने समाज में इनकी आलोचना खूब की ,पर इन लोगो ने इन सब बातों पर कभी ध्यान नहीं दिया। यही नहीं वह आज अपनी जिंदगी में काफी खुश भी है।
नरगिस – सुनील दत्त
अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस नरगिस जिन्हे सुनील दत्त देखते ही उनके दीवाने हो गए थे। नरगिस एक मुस्लिम परिवार से थी और सुनील एक पंजाबी फैमिली से थे वैसे दोनों की शादी में पहले कुछ मुश्किलें आई थी। फिर सब कुछ सही रहा इस शादी के बाद दोनों के दो बेटियां और एक बेटा संजय दत्त हुआ।
मधुबाला – किशोर कुमार
एक्ट्रेस मधुबाला का रियल नाम मुमताज़ हैं और वह एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुख रखती थी। बॉलीवुड की अब तक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस माना जाता है बता दे कि उन्होंने हिंदू गायक किशोर कुमार से शादी रचाई थी। वैसे किशोर जी की ये दूसरी शादी थी पर शादी के एक साल बाद उनका निधन हो गया।
मनोज बाजपेई – शबाना रजा
एक्टर मनोज बाजपेई बॉलीवुड के जाने -माने अभिनेताओं में से एक है। जिन्होंने बॉलीवुड के साथ साथ कई वेब सीरीज में शानदार काम किया है। बता दे की उनकी पत्नी का नाम शबाना रजा है जो की एक मुस्लिम है इन दोनों का एक बेटे है जिसका नाम अवा नायला है।
दिया मिर्ज़ा – साहिल संघ
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा ने फिल्म प्रोडूसर साहिल संघ से साल 2014 में शादी की थी। वैसे बता दे की दिया के पिता मुस्लिम थें तो वही उनकी माँ एक हिन्दू थीं।
सोहा अली खान – कुणाल खेमू
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने एक्टर कुणाल खेमू से शादी की थी। आपको बता दे कि ये दोनों शादी से पहले कुछ समय तक लिव इन रिलेशनशिप में भी रहें थे।