These-Rules-Changes-In-India-From-April-1

Rules Changes : वित्तीय वर्ष 2025 खत्म होने वाला है। 31 मार्च के बाद 1 अप्रैल को नए वित्तीय वर्ष के साथ कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं। वहीं 1 फरवरी को केंद्रीय बजट में की गई कई घोषणाएं लागू (Rules Changes) होने जा रही हैं। इनमें से कुछ का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।

जो आपके पर्सनल फाइनेंस अकाउंट को तय करेगा। आपके वित्तीय खाते का हिस्सा होगा। 1 अप्रैल 2025 से कई बड़े नियम बदलने जा रहे हैं। बैंकिंग से लेकर जीएसटी, बीमा और इनकम टैक्स तक कई सेक्टर में बदलाव (Rules Changes) आने वाले हैं। लेकिन इनका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा।

1. पॉजिटिव पे सिस्टम

Rules Changes

1 अप्रैल से कई बैंकों में पॉजिटिव पे सिस्टम लागू हो सकता है। अगर आप ₹5000 से ज्यादा का चेक ट्रांजेक्शन करते हैं तो चेक नंबर, तारीख, भुगतानकर्ता का नाम और रकम वेरिफाई की जाएगी, ताकि धोखाधड़ी को रोका जा सके। इस नियम के बदलाव (Rules Changes) से काफी कुछ पॉजिटिव होने वाला है।

2. एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव

Rules Changes

एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी गैस की कीमतों में हर महीने की पहली तारीख को बदलाव होता है। ऐसे में 1 अप्रैल को नई कीमतें तय होंगी, जो बढ़ या घट सकती हैं। इस कीमतों के बदलाव (Rules Changes) की घोषणा एक तारीख को हो जाएगी।

3. UPI में होगा बदलाव

Rules Changes

होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव (Rules Changes) 1 अप्रैल से UPI पेमेंट सर्विस से जुड़ा नया नियम लागू होने जा रहा है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने धोखाधड़ी रोकने के लिए डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (DIP) पर उपलब्ध मोबाइल नंबर रिवोकेशन लिस्ट (MNRL) का इस्तेमाल करने को कहा है।

इसके तहत बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स (PSP) को 31 मार्च से पहले अपना डेटाबेस अपडेट करना होगा। ताकि निष्क्रिय या बदले गए मोबाइल नंबर हटाए जा सकें। इसके बाद निष्क्रिय मोबाइल नंबर डेटाबेस से हट जाएंगे। इससे निष्क्रिय मोबाइल से जुड़े UPI का इस्तेमाल बंद हो जाएगा।

4. GST में MFA नियम लागू होगा

Rules Changes

इनपुट टैक्स डिस्ट्रीब्यूटर सिस्टम (ISD) 1 अप्रैल से लागू होगा। इस सिस्टम के तहत कारोबारियों को इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इससे पहले कारोबारियों को यह विकल्प दिया (Rules Changes) जाता था कि वे ICT के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराएं या नहीं।

अब अगर कोई कारोबारी इसका इस्तेमाल नहीं करता है तो उसे लोकेशन के लिए प्राप्तकर्ता के खाते में आईटीसी नहीं दी जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।

बैंक और ATM नियम में बदलाव

Rules Changes

बैंक नियम में भी बदलाव (Rules Changes) देखने को मिलने वाला है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 1 अप्रैल 2025 से कई नए बैंकिंग नियम लागू किए जा रहे हैं। जिसका असर एसबीआई पीएनबी, केनरा, एचडीएफसी जैसे कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के खाताधारकों पर पड़ेगा। 1 अप्रैल से बचत खाते में पहले से ज्यादा न्यूनतम बैलेंस रखना होगा।

अगर ग्राहक ऐसा करने में असफल हो जाते हैं तो उन्हें जुर्माना देना पड़ सकता है। साथ ही एटीएम ट्रांजेक्शन पॉलिसी के तहत (Rules Changes) तय संख्या से ज्यादा फ्री ट्रांजेक्शन करने पर ज्यादा चार्ज लगाया जा सकता है। फिलहाल कई बैंक अपने एटीएम से महीने में तीन से पांच बार फ्री एटीएम निकासी का फायदा देते हैं।

यह भी पढ़ें : फिल्म ‘बाजीगर’ के सेट पर शिल्पा शेट्टी के साथ शाहरूख खान ने कर दिया था कांड, एक्ट्रेस बोलीं – ‘10 साल से मेरे हिप पर…’