This-Dc-Star-Player-Was-Shaken-After-Seeing-The-Ahmedabad-Plane-Crash-Made-A-Big-Declaration-Against-Air-India

Ahmedabad Plane Crash: हाल ही में अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। आपको बता दें, अहमदाबाद से लंदन जा रहा एक विमान टेकऑफ़ करते ही क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) हो गया है। इस दर्दनाक हादसे से पूरा देश सहम उठा है। वही इस हादसे के बाद दिल्ली कैपिटल्स के एक खिलाड़ी को सदमा लगा है और उन्होंने बड़ा ऐलान कर दिया है। तो आइए आपको बताते है कौन है ये खिलाड़ी और उनके एयर इंडिया के खिलाफ क्या फैसला लिया है?…..

DC के स्टार खिलाड़ी ने किया बड़ा ऐलान

Ahmedabad Plane Crash
Ahmedabad Plane Crash

अहमदाबाद से लंदन के लिए टेक ऑफ करते ही एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान गुरुवार 12 जून की दोपहर को दुर्घटनाग्रस्त (Ahmedabad Plane Crash) हो गया था। इस विमान में चालक दल समेत कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से सिर्फ एक यात्री ही जिंदा बच सका है। विमान गिरते आग के गोले में तब्दील होने से बाकी सभी यात्री जिंदा जल गए। इस दुर्घटना के बाद दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को गहरा सदमा लगा है। उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि वह अब कभी एयर इंडिया के विमान में सफर नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें: 2 भारतीय क्रिकेटरों ने भारत को कह दिया अलविदा, अब इस विदेशी टीम से खेलते आएंगे नजर

गहरे सदमे में वॉर्नर

आपको बता दें, कि ऑस्‍ट्रेलिया दिग्‍गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर लंबे समय तक आईपीएल में खेले है और उन्‍होंने अपने परिवार के साथ भी भारत में काफी समय व्‍यतीत किया है। हालांकि अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद वह अब एमएससी 2025 में खेल रहे है। एयर इंडिया के एक पूर्व कर्मचारी के दावे ने वॉर्नर को अंदर तक झकझोर दिया है। इस दुर्घटना (Ahmedabad Plane Crash) से वॉर्नर गहरे सदमे में हैं।

सोशल मीडिया पर किया ऐलान

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एयर इंडिया के पूर्व कर्मचारी ने दावे का वीडियो भी डाला है, जिसमें कर्मचारी बता रहा है कि इस एयरक्राफ्ट (Ahmedabad Plane Crash) में काफी वर्षों से समस्या थी, लेकिन फिर भी नजरअंदाज किया गया। इस पर वॉर्नर लिखा कि अगर ये सच है तो यह बहुत हैरान करने वाला है। सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। इसके बाद और उनके साथ मेरी अंतिम बातचीत के बाद अब मैं कभी एयर इंडिया से उड़ान नहीं भरूंगा।

यह भी पढ़ें: “थ्रस्ट नहीं मिल रहा… पावर जा रही है…” पायलट सुमित सभरवाल का अंतिम संदेश सुन कांप उठे लोग

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...