Dog: आपने पालतू कुत्तों की वफादारी के कई किस्से सुने होंगे, ऐसा ही एक किस्सा यूपी के बिजनौर से सामने आया है. यहां एक पालतू कुत्ते (Dog) ने अपने मालिक की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. बिजनौर के अफजलगढ़ में एक पालतू कुत्ते ने घर में घुसे तेंदुए से अपने मालिक को बचाने के लिए अपनी जान दे दी.
इस बीच आइए जानते हैं पूरी कहानी, जिसे सुनने के बाद आंसू रोकना मुश्किल हो जाएगा.
यह देखकर हर कोई रह गया दंग

दरअसल, घर के मालिक पर हमला करने की फिराक में तेंदुए को देखकर उसके कुत्ते (Dog) ने बीच बचाव किया और उसकी जान चली गई. घर का मालिक चिल्लाया और अपनी जान बचाकर भाग गया. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुए को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की है.
गांव चौवाला निवासी हरविंदर सिंह के घर के आंगन में सोमवार को एक तेंदुआ घुस आया. जिसे देखकर वह दंग रह गए.
कुत्ते ने मालिक को बचाया
तेंदुआ उन पर हमला करने ही वाला था कि उनका पालतू कुत्ता बीच में आ गया. तेंदुए ने उन्हें मार डाला. हरविंदर सिंह ने चिल्लाते हुए भागकर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने भी लाठी-डंडों से तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ा। बलजीत सिंह, सर्वजीत सिंह, राजविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, हरविंदर सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ लगातार आसपास के इलाकों में दिखाई दे रहा है. उन्होंने कई बार वन कर्मचारियों से तेंदुए को पकड़ने के लिए कहा है, लेकिन कोई उनकी बात नहीं सुन रहा है.
डर से सबकी हालत खराब
उधर, इस संबंध में वन दरोगा सुनील राजौरा ने गांव में टीम भेजकर समस्या का समाधान करने की बात कही है. आपको बता दें कि बिजनौर के ग्रामीण इलाकों में लोग लगातार तेंदुए के हमलों से परेशान हैं. यहाँ तक कि खेतों में काम कर रहे किसान भी डर के साये में हैं. कई बार तेंदुए छोटे बच्चों को भी मार चुके हैं. आए दिन तेंदुए जानवरों और इंसानों को अपना शिकार बना रहे हैं लेकिन वन विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है।
Also Read…IPL 2026 से पहले LSG को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ