This-Former-Ias-Praveen-Kumar-Of-India-Is-Collecting-Dust-From-The-Road-With-2-Donkeys-You-Will-Be-Shocked-To-Know-The-Reason

Former IAS Praveen Kumar: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में मानी जाती है, और इसे पास करके लोग IAS अधिकारी बनते हैं। एक बार अधिकारी बनने के बाद, लोग अपनी जिम्मेदारियों की वजह से चर्चा में आते हैं। लेकिन इस बार एक पूर्व IAS अधिकारी प्रवीन कुमार (Former IAS Praveen Kumar) चर्चा में हैं, और यह चर्चा उनके किसी काम को लेकर नहीं, बल्कि दो गधों के साथ घूमने की वजह से है। आइए जानें कि यह पूर्व IAS अधिकारी कौन हैं और गधों के साथ उनका किस कारण से चर्चा हो रही है।

जानिए आखिर कौन हैं Former IAS Praveen Kumar?

Former Ias Praveen Kumar
Former Ias Praveen Kumar
पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार (Former IAS Praveen Kumar) हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद में सड़कों पर गधों के साथ घूमते नजर आए हैं। दिलचस्प बात यह है कि वे पहले फरीदाबाद के डीसी रह चुके हैं। अब, रिटायरमेंट के बाद, प्रवीण कुमार हरियाणा कैडर के 2001 बैच के अधिकारी के रूप में चर्चा में हैं। उनके इस अनोखे कदम ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है और वे जानना चाह रहे हैं कि वह गधों के साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं।

Former IAS Praveen Kumar क्‍यों घूमा रहे हैं गधा?

Former Ias Praveen Kumar
Former Ias Praveen Kumar

हरियाणा के पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार (Former IAS Praveen Kumar) इन दिनों फरीदाबाद की बड़खल विधानसभा क्षेत्र में दो गधों के साथ घूमते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके कारण उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। प्रवीण कुमार ने बताया कि उनका उद्देश्य इस पहल के माध्यम से लोगों को मानसिकता सुधारने का संदेश देना है। उनका मानना है कि आज की तेज-तर्रार जिंदगी में लोग अपने विचारों और आचार-व्यवहार पर नियंत्रण खोते जा रहे हैं। पूर्व आईएएस लोगों को इन गधों के माध्यम से संदेश देना चाहते हैं कि लोगों को अपनी मानसिकता को ठीक करना काफी जरूरी है।

चर्चा में रह चुके हैं Former IAS Praveen Kumar

Former Ias Praveen Kumar
Former Ias Praveen Kumar

ये पहली बार नहीं है जब प्रवीण कुमार (Former IAS Praveen Kumar) इस अनोखे अंदाज में नजर आए हैं। प्रशासनिक सेवा के दौरान भी वे अपने विशेष तरीके के लिए प्रसिद्ध थे, और उनका यह अनोखा अंदाज हमेशा चर्चा में रहा है। अब, रिटायरमेंट के बाद, वे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार, उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए गधों के साथ सड़कों पर उतरकर अपनी पहल शुरू की है।

जहीर खान की चमकी किस्मत, IPL 2025 में इस टीम के बनेंगे मेंटर, मिला करोड़ों का ऑफर!

"