Jyoti Malhotra : हिसार के घोड़ा फार्म रोड स्थित न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी व यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) को पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति पर खुफिया बातें भारत से पाकिस्तान को देने का आरोप है।
आईएसआई अधिकारियों के अलावा ज्योति के पाकिस्तान उच्चायोग दिल्ली के अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी गहरे संबंध थे। भारत ने जासूसी के आरोप में दानिश को 13 मई को देश छोड़ने का आदेश दिया है।
भारतीय यूट्यूबर Jyoti Malhotra पर लगा देशद्रोह का आरोप
हाल ही में ज्योति (Jyoti Malhotra) ने मई की शुरुआत में दिल्ली में उससे मुलाकात की थी। ज्योति के यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं। वह खुद को घुमक्कड़ बताती है। देश के कई हिल स्टेशनों पर शूट किए गए वीडियो उसके इंस्टा और यूट्यूब अकाउंट पर हैं।
ज्योति पाकिस्तान की उसकी तीन यात्राओं के कई वीडियो हैं। पाकिस्तानी सैनिकों और पुलिसकर्मियों से उसकी नजदीकियां ध्यान खींचती हैं। एक आम भारतीय यूट्यूबर के साथ इतनी गर्मजोशी की वजह क्या है?
पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी से बनाए संबंध
ज्योति (Jyoti Malhotra) के इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान दिवस पर भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग की कुछ तस्वीरें हैं। उसे पाकिस्तान ने खास तौर पर आमंत्रित किया था। ज्योति की उस पाकिस्तानी उच्चायोग कर्मचारी के साथ भी तस्वीर वायरल है। जिसे हाल ही में जासूसी के आरोप में भारत ने निष्कासित कर दिया था।
उसके यूट्यूब चैनल अकाउंट पर पाकिस्तान यात्रा से जुड़े कुछ वीडियो जैसे ‘पाकिस्तान में भारतीय लड़की’, ‘लाहौर की खोज करती भारतीय लड़की’, ‘कटास राज मंदिर में भारतीय लड़की’ और ‘पाकिस्तान में लग्जरी बस की सवारी करती भारतीय लड़की’ पोस्ट किए गए हैं। वह अब तक कुल 487 वीडियो बना चुकी है।
भारत की सूचनाएं पाकिस्तानी अधिकारीयों से की साझा
ज्योति (Jyoti Malhotra) को हिसार पुलिस ने शनिवार 17 मई को गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि जब वह 2023 में पाकिस्तान गई तो उसने पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित किए।
आरोप है कि उसने भारत की संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के साथ साझा की। जिसमें ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी कई खुफिया जानकारी भी साझा की गई। आरोप है कि ज्योति व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए इन एजेंटों के संपर्क में थी।
हिसार पुलिस ने 5 दिन की हिरासत में लिया
ज्योति (Jyoti Malhotra) को 5 दिन की हिरासत में भेजा गया ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 5 दिन की हिरासत में भेज दिया गया।
कौन हैं ये यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा?
आईबी टीम की रिपोर्ट में बताया गया है कि 33 वर्षीय ज्योति (Jyoti Malhotra) के पिता का नाम हरीश कुमार मल्होत्रा है और वह न्यू अग्रसेन कॉलोनी घोड़ा फार्म रोड़ की रहने वाली है। यहीं से उसे राउंडअप किया गया है। ज्योति मल्होत्रा को आईबी टीम पूछताछ के लिए सीआईए स्टाफ हिसार कार्यालय ले गई है।
ज्योति बीए पास है और अविवाहित है। वह ज्यादातर दिल्ली में रहती है और हिसार कम आती है। ज्योति (Jyoti Malhotra) के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा बिजली विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड दौरे के लिए नए टेस्ट कप्तान का ऐलान, सिर्फ 32 मैच खेलने वाला संभालेगा टीम इंडिया की ज़िम्मेदारी