This-Keeps-Happening-Its-Not-A-Big-Deal-What-Did-Husband-Vipin-Bhati-Say-After-Burning-His-Wife-Nikki-Alive

Vipin Bhati: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ दहेज के लिए पति विपिन भाटी (Vipin Bhati) ने अपनी पत्नी निक्की को जिंदा जला दिया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उसका हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है। तो आइए जानते है पत्नी निक्की को जिंदा जलाने के बाद क्या बोले पति विपिन……

निक्की को जिंदा जलने के बाद क्या बोले Vipin Bhati?

Vipin Bhati
Vipin Bhati

विपिन भाटी (Vipin Bhati) ने अपनी पत्नी निक्की पायला के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई थी। गंभीर रूप से झुलसी निक्की को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष प्रयास किए।

पुलिस ने शनिवार शाम को विपिन को हिरासत में लिया था। लेकिन रविवार को सिरसा चौराहे के पास हिरासत से भागने की कोशिश करने पर पुलिस ने उसे रोकते हुए पैर में गोली मार दी।  गोली लगने के बाद विपिन को तुरंत नियंत्रण में लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की जिसपर उसने कहा कि, “मैंने नहीं मारा है न मैंने कुछ किया है वो अपने आप आत्महत्या की है, पत्नी और पति में हर जगह लड़ाई होती है ये कोई नई बात नहीं है…”

यह भी पढ़ें: ससुराल में इस एक्ट्रेस पर ढाए गए जुल्म, 2 बेटियां होने पर सास बनी बेरहम, पति भी बना हैवान

दहेज के कारण ली जान

मिली जानकारी के अनुसार, निक्की और विपिन भाटी (Vipin Bhati) की शादी साल 2016 में हुई थी। शादी के दौरान और बाद में दहेज को लेकर विवाद लगातार होता रहा। मंगलवार को विपिन ने अपनी पत्नी को घर में बंद कर जिंदा जलाने की घिनौनी कार्रवाई की। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक निक्की गंभीर रूप से झुलस चुकी थीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, विपिन भाटी के खिलाफ हत्या और दहेज हत्या की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाए।

यह भी पढ़ें: US में ट्रक ड्राइवर की सैलरी कितनी? नए बैन से कितने भारतीय होंगे बेरोज़गार?

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...