This Person Bet 49 Rupees On Dream11 And Became The Owner Of 3 Crores

Dream 11 : ऑनलाइन गेमिंग के खतरों के बीच एक मुंशी रातों-रात करोड़पति बन गया। यह एक सच्ची कहानी है जो किसी फिल्म जैसी लगती है। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की तहसील में मुंशी दयाराम ने ढाई साल की कड़ी मेहनत के बाद 3 करोड़ रुपये जीत लिए।

ड्रीम 11 (Dream 11) के मेगा कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर वह रातों-रात करोड़पति बन गए। हालांकि इसके पीछे ढाई साल की कड़ी मेहनत थी।

Dream 11 पर 49 रुपये से बनाए 3 करोड़

Dream 11

आईपीएल 2025 के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच में उन्होंने ड्रीम 11 पर सिर्फ 49 रुपये लगाए थे। किंग्स इलेवन पंजाब ने मैच एकतरफा जीत लिया। वहीं ड्रीम 11 (Dream 11) पर जबरदस्त एनालिसिस की वजह से उन्हें 3 करोड़ रुपये की बड़ी जीत मिली है। बता दें दयाराम का कच्चा मकान है।

उन्होंने अपने बेटे के मोबाइल से ड्रीम 11 पर अकाउंट बनाया। आज उसी का नतीजा है कि आज मैं करोड़पति बन गया हूं। ड्रीम 11 (Dream 11) में जो भी अपनी टीम बनाए उसे सही जानकारी होनी चाहिए और अच्छा खेलना चाहिए।

रातों-रात करोड़पति बने मिर्जापुर के दयाराम

Dream 11

लखनऊ और पंजाब के बीच आईपीएल मैच में दयाराम ने ड्रीम 11 (Dream 11) पर 49 रुपए लगाए। जिसमें उन्हें सफलता मिली और वह रातों-रात करोड़पति बन गए। पूरे पटेहरा कला मड़िहान तहसील के बाद पूरे जिले में यह चर्चा का विषय बन गया है। चारों तरफ खुशी का माहौल है। दयाराम ने कहा कि अब जिंदगी अच्छे से चलेगी।

रातों-रात करोड़पति बने दयाराम ड्रीम 11 में आगे नहीं खेलना चाहते। ड्रीम 11 (Dream 11) पर करोड़ों रुपए जीतने के बाद दयाराम ने कहा कि उन्हें जीत की उम्मीद नहीं थी। मैं पिच और मैच के खिलाड़ियों के गहन विश्लेषण के बाद ही कोई फैसला लेता हूं।

दयाराम की किस्मत ने 3 साल बाद दिया साथ

Dream 11

ड्रीम 11 (Dream 11) के मेगा मुकाबले में मैं पहला स्थान हासिल कर पाया। हालांकि मैंने खास तौर पर इम्पैक्ट प्लेयर्स पर रिसर्च की। मैंने एक टीम बनाई और मेरा विश्लेषण काम आया। यही वजह है कि इस बार मुझे इतनी बड़ी जीत मिली। मिर्जापुर के डढ़िया गांव में दयाराम का कच्चा मकान है।

करीब ढाई साल पहले उन्होंने श्रीलंका के साथ मैच में ड्रीम 11 (Dream 11) का विज्ञापन देखा। यहीं से उनकी जिज्ञासा जागी और वह इस खेल में रुचि लेने लगे। वह लगभग हर मैच का विश्लेषण करने लगे और खेलने लगे।

करोड़ों रुपए से घर पर करेंगे निवेश

Dream 11

आईपीएल से पहले भी ड्रीम 11 (Dream 11) पर उन्होंने कई बड़े इवेंट में किस्मत आजमाई थी। लेकिन सफलता नहीं मिली। जीत के पैसे का क्या करेंगे? दयाराम जीत के पैसे से सादा जीवन जीना चाहेंगे। वह अपने दो बेटों और एक बेटी की बेहतर शिक्षा और रहने के लिए बेहतर घर बनाने में निवेश करेंगे। तीनों का भविष्य सुरक्षित करना भी दयाराम की प्राथमिकताओं में से एक है।

हालांकि दयाराम ने यह जरूर कहा कि इस जीत के साथ उनका सपना पूरा हो गया है और वे भविष्य में कभी भी इस खेल में पैसा नहीं लगाएंगे।

यह भी पढ़ें : आखिर किस वजह से तिलक वर्मा हुए थे रिटायर आउट? मुंबई के कोच महेला जयवर्द्धने ने ट्रोलर्स को दिया जवाब