Dog: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ज़िले में पशु क्रूरता का एक मामला सामने आया है. जहाँ किसी ने एक कुत्ते के गुप्तांग में पेड़ की टहनी डाल दी. सरमा एनिमल नामक संस्था ने घायल कुत्ते का इलाज करवाया है. वहीं, पुलिस ने सदर थाना हमीरपुर में जाकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, शहर के बीचोंबीच शिव नगर में कुत्ते के गुप्तांगों में जबरन टहनियां और शाखाएं डाली गईं. वनिता प्रदीप उस कुत्ते की मदद के लिए आगे आईं जो फुटपाथ पर दर्द से तड़प रहा था.
मिलनी चाहिए कड़ी सजा

वनिता प्रदीप ने कहा कि जब उन्हें कुत्ते के साथ ऐसी हरकत की जानकारी मिली तो सबसे पहले उसका इलाज कराया गया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले को पकड़कर कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा करने वाले को नहीं रोका गया तो विकृत मानसिकता वाले लोग किसी और के साथ भी ऐसा ही करेंगे.
वनिता प्रदीप का कहना है कि पशु क्रूरता के लिए सरकार द्वारा बनाए गए कानून बहुत सख्त हैं लेकिन उनका क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण पशु क्रूरता पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.
पशुओं के प्रति प्रेम के कारण
View this post on Instagram