LIC: अगर आपको भी भविष्य में पैसों की चिंता सताती रहती है तो ये खबर आपके बड़े काम की है। जी हाँ एलआईसी (LIC) की आधारसिल स्कीम से जुड़कर आप टेंशन फ्री हो सकते हैं। आपको बता दें कि LIC ने ये स्कीम खासकर अल्प आय वाले लोगों के लिए डिजाइन की थी। क्योंकि इसमें रोजाना सिर्फ 51 रुपए बचाकर भी निवेश शुरू किया जा सकता है। यही अल्प निवेश मैच्योरिटी पर अच्छी खासी मोटी रकम में बदल जाती है। आपको बता दे, इस पॅालिसी की खास बात है कि धनराशि छमाही व सालाना लेने का भी विकल्प दिया गया है। ताकि किसी कोई परेशानी न हो..
खास महिलाओं के लिए डिजाइन की गई है ये स्कीम
दरअसल, आधारसिला पॅालिसी में उम्र की कोई समय सीमा नहीं है। 8 साल के बच्ची से लेकर 55 वर्ष की महिला तक आधारसिला स्कीम से जुड़ सकती हैं। स्कीम की खास बात ये है कि ये महिलाओं के लिए ही डिजाइन की गई है। इसलिए पुरूष इससे नहीं जुड़ सकते हैं। इसलिए आधारसिला के लिए केवल महिला ही खाता खुलवाएं। इसके अलावा पॅालिसी से जुड़ने के बाद निवेशक को मिनीमम 75 हजार रुपए का बीमा कवर भी दिया जाता है। इसके अलावा मैच्योरिटी से पहले पॅालिसीधारक की मौत हो जाती है तो पूरा लाभ नॅामिनी को दे दिया जाएगा।