Tailor: 76 वर्षीय मुंबई के प्रतिष्ठित टेलर (Tailor), पिछले पांच दशकों से बॉलीवुड और भारतीय राजनीति की प्रमुख हस्तियों के लिए परिधान डिज़ाइन कर रहे हैं। उनका सफर ग्वालियर से शुरू हुआ और दिल्ली, कोलकाता होते हुए मुंबई तक पहुँचा, जहाँ उन्होंने अपनी कला को नई ऊँचाई दी। उनकी खासियत यह है कि वे बिना माप लिए भी परिधान तैयार कर सकते हैं, जो पूरी तरह फिट बैठते हैं।
फिल्मों के लिए डिज़ाइन की पोशाक

दरअसल हम जिस टेलर (Tailor) की बात कर रहे है, वो माधव अगस्ती है। 1970 के दशक में माधव अगस्ती ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कई मशहूर फिल्मों के लिए पोशाक डिज़ाइन की, जिनमें ‘मोगैम्बो’ जैसे किरदार शामिल हैं। उनके डिज़ाइन न केवल अभिनेताओं की शख्सियत को उभारते थे, बल्कि पर्दे पर उन्हें अलग पहचान भी देते थे। यही वजह है कि फिल्म जगत के कई दिग्गज कलाकार आज भी उनकी सेवाओं को प्राथमिकता देते हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए झटका, शुभमन गिल का Yo-Yo टेस्ट नाकाम, जानें आगे क्या होगा
कुछ ऐसा रहा करियर
माधव अगस्ती (Tailor) का करियर सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने भारतीय राजनीति के कई बड़े नामों जैसे शरद पवार, एनकेपी साल्वे, एसएम कृष्णा और रामनाथ कोविंद के लिए भी परिधान डिज़ाइन किए। उनकी क्लाइंट लिस्ट में कांग्रेस, भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं।
नेताओं के लिए कपड़े डिज़ाइन करना आसान नहीं होता, लेकिन अगस्ती अपने अनुभव और कुशलता से हर पोशाक को व्यक्तिगत शैली के अनुरूप बनाते हैं।
FDCI में पेश किया ‘गroom’ कलेक्शन
हाल ही में, माधव अगस्ती ने FDCI के ‘वेडिंग वीकेंड’ इवेंट में अपना विशेष ‘गroom’ कलेक्शन पेश किया। इस कलेक्शन में उन्होंने पारंपरिक भारतीय पोशाकों में आधुनिकता का मेल दिखाया। उनका उद्देश्य हर ग्राहक की व्यक्तिगत शैली को उभारना और उन्हें आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करना है।
माधव अगस्ती की यात्रा केवल एक टेलर (Tailor) की सफलता की कहानी नहीं है। यह समर्पण, मेहनत और कला के प्रति उनके प्रेम का प्रतीक है। पिछले 50 सालों में उन्होंने न केवल बॉलीवुड और राजनीति के बड़े नामों की शख्सियत को सजाया, बल्कि भारतीय फैशन इंडस्ट्री में एक अनोखी छवि बनाई। आज भी, उनकी कलात्मक दृष्टि और कुशल हाथों की वजह से, माधव अगस्ती का नाम सम्मान और विश्वास के पर्याय के रूप में जाना जाता है।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग – इजरायल का अब तक का सबसे बड़ा वार, हूती सरकार के पीएम और कैबिनेट के मंत्री मारे गए