Nude party: पार्टियाँ और नाइटलाइफ़ दुनिया भर में आम हैं, लेकिन कुछ देशों में अनोखे और हैरान करने वाले आयोजन होते हैं. इन्हीं में से एक है न्यूड पार्टी, (Nude party) जहाँ लोग बिना कपड़ों के जाते हैं. खास बात यह है कि इस पार्टी में हर किसी को एंट्री मिलना संभव नहीं है, क्योंकि यहां एक टिकट की कीमत करीब 1 लाख रुपये है. तो चलिए इसी बीच आगे जानते हैं कहाँ होती ये पार्टी और क्या सच में एक लाख है एंट्री फीस?
कहां होती है Nude party?
Raipur’s “Nude Party” planned for Sept 21 was selling passes for ₹40k–₹1 lakh, with booze, drugs & no mobile phones allowed & an all-night stay package with artists from Mumbai-Bengaluru…
Police & Women’s Commission crashed the plan early 6 detained, FIR filed, event… pic.twitter.com/oqwA30dTii
— Anunay (@anunay_24) September 17, 2025
ड्रग तस्करी मामले के बाद अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक न्यूड पार्टी का मामला सामने आया है. यह न्यूड पार्टी (Nude party) 21 सितंबर को होने वाली थी. इस आयोजन के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. इस न्यूड पार्टी को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. इस न्यूड पार्टी में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों को रात भर शराब परोसी जाती है. नग्न अवस्था में आने वाले युवक-युवतियों के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं.
Also Read…सुहाना खान Vs अनन्या पांडे: दोनों में से कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा और किस के पास है कितनी संपत्ति?
पार्टी की एंट्री फीस

न्यूड पार्टी (Nude party) 21 सितंबर को रात 12 बजे से शुरू होने वाली थी. प्रवेश शुल्क 40,000 रुपार्टी की पये से लेकर एक लाख रुपये तक निर्धारित किया गया था. प्रवेश शुल्क के आधार पर ही उपस्थित लोगों को सुविधाएँ प्रदान की जानी थीं. दावा किया गया था कि सभी को प्रवेश शुल्क के आधार पर अलग-अलग कमरे और हॉल आवंटित किए जाएँगे. शराब भी उपलब्ध कराई गई थी. मंदिरहसौद क्षेत्र के एक बड़े होटल में आयोजित होने वाली इस पार्टी के लिए 30 से अधिक लोगों ने पहले ही पंजीकरण करा लिया था.
पोस्टर वायरल होने के बाद रायपुर पुलिस हरकत में आई और संदिग्ध आयोजकों को हिरासत में ले लिया. खबरों के मुताबिक, हाइपर क्लब के मैनेजर जेम्स बैक, संतोष जेवानी, अजय महापात्रा, एसएस गुप्ता, टीनू सिंह और देवेंद्र पर इस अज्ञात ग्रुप को चलाने का संदेह है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
नियम और माहौल
इन पार्टियों का माहौल आम पार्टियों से बिल्कुल अलग होता है. आयोजकों का कहना है कि यहाँ आने वाले लोग “बॉडी पॉज़िटिविटी” और “अभिव्यक्ति की आज़ादी” का संदेश लेकर आते हैं. न्यूड पार्टी (Nude party) में आने वालों के लिए भी कुछ सख्त नियम हैं—मोबाइल फ़ोन या कैमरा ले जाना सख्त मना है. लोग बस संगीत, नृत्य, ड्रिंक्स और बातचीत का आनंद लेते हैं.
नग्न पार्टियाँ ज़्यादातर यूरोप और अमेरिका जैसे देशों में प्रचलित हैं. फ्रांस, स्पेन और जर्मनी में ऐसे आयोजन लोकप्रिय हैं. अमेरिका के कुछ शहरों में भी ऐसी गुप्त पार्टियाँ आयोजित की जाती हैं।