Today-Is-The-Last-Day-Of-India-Pakistan-Ceasefire-Know-Whether-Firing-Will-Start-Again-From-May-19
Today is the last day of India-Pakistan ceasefire

India: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चल रहे तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत की कार्रवाई से डरे पाकिस्तान ने कहा है कि वह रविवार यानी आज 18 मई तक भारत के साथ संघर्ष विराम पर राजी हो गया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में एक विवादास्पद बयान दिया है, जिससे भारत (India) और पाकिस्तान के संबंधों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. आइए आगे जानते हैं क्या 19 मई से फिर से गोलीबारी शुरू होगी?

सीजफायर का महत्व

इस सीजफायर का महत्व इसलिए भी बढ़ रहा है क्योंकि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत (India) ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस ऑपरेशन में भारत ने नियंत्रण रेखा पार कर कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया और पाकिस्तान को साफ संदेश दिया कि आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत किसी भी हद तक जा सकता है. इसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की कोशिश की, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने कई ड्रोन हमलों को हवा में ही नष्ट कर दिया।

Also Read…Ullu की ये 4 बोल्ड वेबसीरीज, जिसे देखकर जवान से लेकर बूढ़े तक लगेंगे दहाड़ने

Indian सेना का बयान

‘आज कोई डीजीएमओ वार्ता निर्धारित नहीं है। 12 मई को डीजीएमओ स्तर पर हुई वार्ता में दोनों पक्षों ने तय किया था कि कोई गोलीबारी या शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस समझौते की कोई समाप्ति तिथि नहीं है.’

क्यों बढ़ा तनाव?

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इस हमले के बाद भारत (India) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया और पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच शांति समझौता हुआ था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में कई जगहों पर गोलीबारी की. भारतीय सेना ने इसका कड़ा जवाब दिया और चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ऐसा हुआ तो पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

पाक मंत्री इशाक डार ने क्या कहा

डार ने बताया कि भारत (India) और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता हुई है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला और उनके भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के बीच 14 मई को हॉटलाइन पर बातचीत हुई थी.

हालांकि, भारत की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. नई दिल्ली में भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 10 मई को आपसी सहमति के बाद दोनों देश विश्वास बहाली के उपाय जारी रखने पर सहमत हुए हैं. डार के अनुसार, डीजीएमओ के 18 मई को पुनः बातचीत करने की उम्मीद है। यद्यपि वार्ता का विशिष्ट विवरण अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन दोनों पक्ष युद्धविराम बनाए रखने पर सहमत हो गए हैं.

Also Read…कन्नड़ एक्ट्रेस का खूनी खेल, बॉयफ्रेंड के किए 300 टुकड़े, फिर खून से लथपथ फर्श पर ही मंगेतर के साथ बनाए संबंध

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...