Toilets In China : आधुनिक काल में चीन जैसा शक्तिशाली देश कई तरीके की खोज में लगा हुआ है। वह अन्य देशों को पछाड़ते हुए आविष्कार की गति को पकड़कर कर सबसे आगे निकल रहा है। कई ऐसे अविष्कार आज उसने कर दिए है जिसके बारे में अन्य देश सोच भी नहीं सकते है।
ऐसे में अब एक और आविष्कार चीन ने टॉयलेट्स (Toilets In China) को लेकर किया है। चीन ने ऐसे टॉयलेट्स का निर्माण कर दिया है जो आपकी मेडिकल रिपोर्ट्स को देने में सक्षम है। आइए जानते है इसके बारे में……
चीन में बने ऐसे टॉयलेट्स जो देंगे बीमारियों के संकेत
जी हाँ, चीन ने सार्वजनिक शौचालयों (Toilets In China) के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाया है। देश में एक अनोखा और हाईटेक सार्वजनिक टॉयलेट्स की शुरुआत हो चुकी है जो लोगों के पेशाब करने के तुरंत बाद उनकी स्वास्थ्य रिपोर्ट दे सकता है।
बीजिंग और शंघाई जैसे प्रमुख चीनी शहरों में सार्वजनिक टॉयलेट्स में ये स्मार्ट टॉयलेट्स शुरू किए गए हैं। इस प्रणाली में लोग पेशाब करने के बाद शौचालय में लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो
चीन टेक्नोलॉजिया में हमसे आगे है, ये बताकर विश्वगुरु को नीचा दिखाने की कोशिश न करे
अभी भारत में हिंदू खतरे में हैं pic.twitter.com/dzmqwoEKrQ— AnuRaga_अनामिका (@anu_raga_143) June 29, 2025
स्वास्थ्य जांच के क्षेत्र में इस तकनीक को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। यह टॉयलेट्स केवल 20 युआन में साइट पर ही मूत्र की तुरंत और सटीक जांच करते हैं। जो लगभग $2.76 यानि लगभग 230 रुपये के बराबर होती है।
सोशल मीडिया पर भी चीन में बने इन टॉयलेट्स (Toilets In China) के वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे है। एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो वायरल की है। जिसमें वह इसके बारे में जानकरी देते हुए भी दिख रहा है।
स्मार्ट टॉयलेट्स इन बीमारियों की देंगे जानकारी
हालांकि अभी ये सुनने में सभी को अजीब लग सकता है लेकिन यह सच है। चीन (Toilets In China) के कुछ हाई-टेक शहरों में स्मार्ट टॉयलेट्स लगाए गए हैं जो मूत्र का नमूना लेकर मानव के शरीर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दे सकते हैं।
जैसे कि शरीर में शुगर का स्तर, किडनी के कार्य से संबंधित संकेत, हाइड्रेशन का स्तर और प्रोटीन परिक्षण संबंधित जांच की जा सकती है। हालांकि अब देखना होगा कि भारत में ये टेक्नोलॉजी कब तक आती है। अगर ऐसे टॉयलेट्स भारत में आ जाए तो भारतीयों पर इसका क्या प्रभाव पड़ने वाला है।
यह भी पढ़ें : भारत की टी20 ड्रीम टीम का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं मिली जगह