Netflix Adult Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज इन दिनों सभी उम्र के लोगों में बढ़ता ही जा रहा है। बच्चे हों या फिर बूढ़े सभी एंटरटेनमेंट के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही पहुंच जाते हैं। वहीं ओटोटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की बात करें तो यहां पर हर प्रकार की वेबसीरीज और फिल्मों की भरमार है। हॉरर, साइंस फिक्शन, एडवेंचर, एक्शन या फिर रोमांटिक वेबसीरीज की बात हो नेटफ्लिक्स पर आपको सब कुछ देखने को मिलता है। लेकिन आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स (Netflix Adult Web Series) पर कुछ ऐसी वेबसीरीज और फिल्में भी हैं जिनमें अश्लीलता की सारी हदें पार हो रखी हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही वेबसीरीज और फिल्मों के बारे में बताएंगे।
1.Sex Life

नेटफ्लिक्स पर अगर आप सेक्सुअल सीन्स से भरपूर (Netflix Adult Web Series) कोई एडल्ट कंटेट ढूंढेंगे तो आपको सबसे ऊपर ‘सेक्स लाइफ’ का नाम नजर आएगा। वैसे तो इसके नाम से ही साफ हो रहा है कि ये किस तरह की वेब सरीज रहने वाली है। फिर भी हम आपको बता दें कि ‘सेक्स लाइफ’ वेब सीरीज असल में उपन्यास ’44 चैप्टर अबाउट 4 मैन’ की कहानी के आधार पर बनाई गई है। सितंबर 2021 में पहली बार रिलीज हुई इस सीरीज के अभी तक केवल दो ही सीजन आए हैं। वहीं ये पूरी तरह से एक एडल्ट सीरीज है। इमसें कई इरॉटिक और न्यूड सीन्स की भरमार है।