Ind-Pak War : पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध (Ind-Pak War) जैसा माहौल बन गया था। इसके बाद भारत पर पाकिस्तान ने नापाक हरकतों को अंजाम दिया था।
पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए भारत के निवासियों को निशाना बनाया था। सरहद से सटे पूँछ, जैसलमेर, बाड़मेर, कच्छ समेत कई इलाकों में ड्रोन से हमले किए।
पुंछ में पाकिस्तानी हमले से एक परिवार हुआ तबाह
वहीं पुंछ पर भी पाकिस्तान ने गोलीबारी (Ind-Pak War) की थी। जिसमें ना सिर्फ कई लोग मरे बल्कि एक पूरा परिवार ही नष्ट हो गया। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी ने एक पूरा परिवार तबाह कर दिया।
इस हमले में 12 साल के जुड़वां भाई-बहन जोया और अयान की मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब पाकिस्तान की तरफ से सीधा गोला घर पर गिरा। परिवार के मामा-मामी की भी मौके पर ही मौत हो गई।
दो महीने पहले ही परिवार हुआ था पुंछ में शिफ्ट
यह परिवार दो महीने पहले ही पुंछ आया था ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके बच्चों के पिता 48 वर्षीय रमीज खान फिलहाल जम्मू अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी हालत गंभीर है और उन्हें अभी तक बच्चों की मौत की जानकारी नहीं दी गई है।
48 वर्षीय रमीज खान जोया और अयान के पिता हैं। गोलाबारी में वे गंभीर रूप से घायल हो गए और फिलहाल जम्मू के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। छर्रे लगने से उनका लीवर क्षतिग्रस्त हो गया है। वे अभी भी इस युद्ध (Ind-Pak War) में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
पिता ICU में और जुड़वां बच्चों की हुई मौत
रिश्तेदारों ने बताया कि उन्हें गहरे मानसिक आघात से बचाने के लिए अभी तक बच्चों की मौत की जानकारी नहीं दी गई है। बच्चों की मां उर्षा खान मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं। वे अपने बच्चों को खोने और पति को जिंदा रहने के लिए संघर्ष करते देखने के दर्द से परेशान हैं।
परिवार इतना दुखी है कि किसी से बात नहीं कर रहा है। लेकिन करीबी रिश्तेदार (Ind-Pak War) मारिया और सोहेल खान ने इस भयावह घटना के बारे में बताया। मारिया ने रोते हुए कहा, “जोया बुरी तरह घायल हो गई थी। अयान की आंतें बाहर आ गई थीं। हमारे एक रिश्तेदार ने उसे बचाने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें : अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, फिर से इन शहरों में की नापाक हरकत