Two-Girls-Married-With-Each-Other-In-Haryana

Two Girls Married With Each Other In Hariyana : हरियाणा के गुरुग्राम की दो महिलाओं ने आपस में समलैंगिक शादी रचाई है. यह शादी दो महीने पहले हुई थी लेकिन अब सोशल मीडिया पर वीडियोज और फोटोज जमकर वायरल हो रहे हैं. इसके साथ ही ये शादी अब चारों ओर चर्चा का विषय बन गई है. (Two Girls Married With Each Other In Hariyana) बता दें इन दोनों की शादी 23 अप्रैल को हुई थी.

दोनों ने पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाई थी. गुरुग्राम की रहने वाली अंजू शर्मा पेशे से टीवी कलाकार भी हैं. उन्होंने मूलरूप से फतेहाबाद की रहने वालीं मेकअप आर्टिस्ट कविता से शादी की हैं. इस रिश्ते में अंजू पति का किरदार निभा रही हैं और कविता पत्नी का किरदार निभा रही हैं.

गुरुग्राम की दो लड़कियों ने आपस में की शादी

Two Girls Married With Each Other In Hariyana

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंजू शर्मा ने कुछ दिन पहले ही शादी का वीडियो और फोटो शेयर की थी. उन्होंने बताया कि दोनों पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार करने लग गए थे. वहीं कविता टपू की माने तो दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं. अंजू से मिलने से पहले वह लड़के में ही दिलचस्पी (Two Girls Married With Each Other In Hariyana) रखती थी

लेकिन जब अंजू से प्यार हुआ तो उसने समाज के बनाए इन बंधनों को तोड़कर अपना पूरा जीवन अंजू के साथ पूरा करने की ठान ली थी और दम्पति जीवन में बंधने का अचानक ही निर्णय ले लिया. इस रिश्ते से ना केवल उनकी मां नाराज है बल्कि कुछ अन्य रिश्तेदार भी नाराज हैं लेकिन उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है.

घरवालों की नाराजगी के बावजूद भी पूरे रीति-रिवाज से की शादी

(Two Girls Married With Each Other In Hariyana)

हालांकि भारत में समलैंगिकविवाह को कानूनी मान्यता नहीं मिली है लेकिन इससे इस जोड़े को कोई परेशानी नहीं हुई और दोनों ने एक-दूसरे का जीवनसाथी बनने का फैसला किया. (Two Girls Married With Each Other In Hariyana) कविता और अंजू की शादी में उनके परिवार और अन्य मेहमान भी शामिल हुए. लेकिन विवाह समारोह में थोड़ी दिक्कत भी आई. जिस पुजारी को शादी के लिए बुलाया जा रहा था

जब उसे लगता था कि दो महिलाओं की शादी हो रही है तो ये सुन पुजारी समारोह से कुछ घंटे पहले पीछे हट गया. आखिरकार किसी तरह एक दोस्त (Two Girls Married With Each Other In Hariyana) ने दो पुजारियों को शादी के रीति-रिवाज करवाने के लिए राजी कर लिया.

एक महिला है टीवी कलाकार तो दूसरी है मेकअप आर्टिस्ट

Two Girls Married With Each Other In Hariyana

दोनों की शादी 23 अप्रैल को गुड़गांव के मदनपुरी स्थित छोटी पंचायत में हुई थी. शादी करने वाली युवतियों में एक गुड़गांव की रहने वाली 30 वर्षीय अंजू शर्मा और दूसरी फतेहाबाद की रहने (Two Girls Married With Each Other In Hariyana) वाली 30 वर्षीय कविता टपू है. इस रिश्ते में अंजू शर्मा पति का किरदार निभा रही है तो कविता पत्नी का रिश्ता निभा रही हैं.

बता दें दोनों के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. कुछ यूजर्स इनका मजाक बना रहे हैं तो कुछ इन्हें ट्रोल करने से नहीं रुक रहे हैं. बता दें इस अनोखी शादी में पूरे (Two Girls Married With Each Other In Hariyana) रीति-रिवाजों का भी ध्यान रखा गया था. यहाँ तक कि इनके कार्ड्स भी इस शादी के लिए छपे थे.

यह भी पढ़ें : कोई रफीक से बना रोहित, तो कोई नीलोफर से बनी निकिता.. इंदौर में रातों-रात हुआ 30 मुस्लिमों का धर्म परिवर्तन