Udaipur News : उदयपुर (Udaipur News) के धानमंडी थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी ने हिंसा का रूप ले लिया। दरअसल उदयपुर में नींबू को लेकर विवाद शुरू हुआ। उसके बाद यह विवाद इतना बढ़ गया कि दो समुदायों के बीच झड़प शुरू हो गई।
यह विवाद इतना बढ़ गया कि तलवारबाजी तक पहुंच गया। दरअसल उदयपुर में युवक तीज का चौक स्थित सब्जी मंडी में नींबू खरीदने आया था। खरीदारी करते समय युवक का सब्जी विक्रेता से झगड़ा हो गया और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
उदयपुर में नींबू को लेकर हुई कहासुनी
वहां मौजूद लोगों ने उनकी कहासुनी को शांत कराया और मामला शांत हो गया। लेकिन कुछ देर बाद युवक अपने दोस्तों के साथ वहां फिर आ गया। तलवार से हमला इन सभी के हाथ में तलवारें और डंडे थे। इन युवकों की हरकतें पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना की मारपीट की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
नकाबपोश युवकों ने झगड़ा करने वाले दुकानदारों पर तलवारों से हमला कर दिया। इसमें दो लोग घायल हो गए। घटना उदयपुर (Udaipur News) के तीज का चौक स्थित माहेश्वरी धर्मशाला के पास हुई। जहां सूरजपोल निवासी राहुल राठौड़ पिता के साथ सब्जी का ठेला लगाता है।
कुछ लोगों ने सब्जीवाले से की मारपीट
कुछ लोगों ने अचानक राहुल और उसके पिता सतवीर पर हमला कर दिया। इस हमले में सतवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने एमबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में हमलावर युवक हथियारों के साथ आते और हमला करते नजर आ रहे हैं।
हमले की खबर फैलते ही उदयपुर (Udaipur News) मंडी क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। भीड़ ने बाजार में खड़ी कुछ खाली गाड़ियों में आग लगा दी।
आज बंद रहे उदयपुर के कई मुख्य बाजार
पुलिस कर रही आरोपियों की पहचान

यह भी पढ़ें : फिर से भारत पाकिस्तान पर करने जा रहा है हमला, दुश्मन मुल्क का 78 सालों का मिट जाएगा इतिहास