Udaipur-News-Vegetable Market Became A Battlefield, 2 Young Men Got Bloodied Because Of Lemon
udaipur-news-Vegetable market became a battlefield, 2 young men got bloodied because of lemon

Udaipur News : उदयपुर (Udaipur News) के धानमंडी थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी ने हिंसा का रूप ले लिया। दरअसल उदयपुर में नींबू को लेकर विवाद शुरू हुआ। उसके बाद यह विवाद इतना बढ़ गया कि दो समुदायों के बीच झड़प शुरू हो गई।

यह विवाद इतना बढ़ गया कि तलवारबाजी तक पहुंच गया। दरअसल उदयपुर में युवक तीज का चौक स्थित सब्जी मंडी में नींबू खरीदने आया था। खरीदारी करते समय युवक का सब्जी विक्रेता से झगड़ा हो गया और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

उदयपुर में नींबू को लेकर हुई कहासुनी

Udaipur News

वहां मौजूद लोगों ने उनकी कहासुनी को शांत कराया और मामला शांत हो गया। लेकिन कुछ देर बाद युवक अपने दोस्तों के साथ वहां फिर आ गया। तलवार से हमला इन सभी के हाथ में तलवारें और डंडे थे। इन युवकों की हरकतें पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना की मारपीट की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

नकाबपोश युवकों ने झगड़ा करने वाले दुकानदारों पर तलवारों से हमला कर दिया। इसमें दो लोग घायल हो गए। घटना उदयपुर (Udaipur News) के तीज का चौक स्थित माहेश्वरी धर्मशाला के पास हुई। जहां सूरजपोल निवासी राहुल राठौड़ पिता के साथ सब्जी का ठेला लगाता है।

कुछ लोगों ने सब्जीवाले से की मारपीट

Udaipur News

कुछ लोगों ने अचानक राहुल और उसके पिता सतवीर पर हमला कर दिया। इस हमले में सतवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने एमबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में हमलावर युवक हथियारों के साथ आते और हमला करते नजर आ रहे हैं।

हमले की खबर फैलते ही उदयपुर (Udaipur News) मंडी क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। भीड़ ने बाजार में खड़ी कुछ खाली गाड़ियों में आग लगा दी।

आज बंद रहे उदयपुर के कई मुख्य बाजार

Udaipur News

इसके विरोध में आज सुबह धानमंडी, नेहरू बाजार, नाडा खाड़ा, दिल्ली गेट चौराहा और बापू बाजार बंद रहे। हिंदू संगठनों ने भी इस बंद का समर्थन किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर (Udaipur News) एसपी योगेश गोयल, एएसपी उमेश ओझा मौके पर पहुंचे।
धानमंडी, सूरजपोल, भूपालपुरा, हाथीपोल, घंटाघर, अंबामाता, हिरणमगरी और प्रतापनगर थानों की पुलिस तैनात की गई। शहर में फ्लैग मार्च और गश्त बढ़ा दी गई है।

पुलिस कर रही आरोपियों की पहचान

Udaipur News
उदयपुर (Udaipur News) के एसपी योगेश गोयल ने बताया, ‘फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। बाकी की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।’ स्थानीय व्यापारियों और संगठनों ने साफ कहा है कि अगर जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन को और आगे बढ़ाया जाएगा। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद बाजार धीरे-धीरे फिर से खुलने लगा है।

यह भी पढ़ें : फिर से भारत पाकिस्तान पर करने जा रहा है हमला, दुश्मन मुल्क का 78 सालों का मिट जाएगा इतिहास