Under-This-New-Pension-Scheme-Your-Wife-Will-Get-A-Pension-Of-Rs-45-Thousand-Know-What-Is-The-Scheme

New pension scheme : अगर आप भी चाहते हैं की भविष्य में आपकी पत्नी को पैसों के लिए किसी के आगे हाथ ना फैलाने पड़ें, तो आप आज ही इसका पूरा इंतजाम कर सकते हैं। जी हां, दरअसल हम एक ऐसी सरकारी स्कीम की बात कर रहे हैं जो आपकी पत्नी को 60 साल के बाद हर महीने पेंशन देगी और इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत ये है की आपकी पत्नी खुद तय कर सकती है की उसे 60 साल के बाद पेंशन कितनी चाहिए। है ना कमाल की स्कीम! आइये हम इस स्कीम के बारे में आपको जरा विस्तार से बताते हैं।

एनपीएस करेगा पत्नी का भविष्य सुरक्षित

New Pension Scheme
New Pension Scheme

जिस स्कीम की हम बात कर रहे हैं उस स्कीम का नाम है एनपीएस यानी की न्यू पेंशन स्कीम (New pension scheme)। इस स्कीम का लाभ कोई भी उठा सकता है, साथ ही अपने और अपने परिजनों का भविष्य भी सुरक्षित कर सकता है। अगर आप अपनी पत्नी के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं तो आज ही उनके नाम पर एनपीएस (New pension scheme) अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें आपको हर महीने या फिर सालाना आधार पर पैसे जमा करने का विकल्प मिलता है।

हर महीने आप 1000 रुपय की किस्त देकर इस खाते की शुरुवात कर सकते हैं और आय बढ़ने के बाद इसे बढ़ा भी सकते हैं। इस स्कीम को सिर्फ इसलिए बनाया गया है ताकि खाताधारक का भविष्य सुरक्षित हो इसलिए इसमें जमा किया गया पैसा आप 60 साल के बाद ही निकाल पाएंगे।

टेंशन फ्री होगा बुढ़ापा

New Pension Scheme
New Pension Scheme

इस स्कीम के तहत आप 60 साल तक हर महीने या फिर सालाना आधार पर किस्त जमा कर सकते हैं। ये किस्त आप 60 साल या फिर 65 साल तक भी जमा कर सकते हैं। और जब ये खाता (New pension scheme) परिपक्व होगा तो खाता धारक को मोटा पैसा मिलेगा। परिपक्व हुई राशि को आप पूरा निकाल सकते हैं या फिर कुछ रकम निकाल कर बाकी की पेंशन करवा सकते हैं। जिससे की हर महीने खाता धारक को एक निश्चित राशि मिलती रहे और बुढ़ापे में किसी के आगे हाथ फैलाने की जरुरत ना पड़े।

60 साल के बाद मिलेंगे हर महीने 45000

New Pension Scheme
New Pension Scheme

इस स्कीम (New pension scheme) के तहत अगर आप खाता खुलवाते हैं तो आपका भविष्य सिर्फ सुरक्षित ही नहीं बल्कि बहुत ही बेहतर हो सकता है। आपको हम एक उदहारण देकर आसान भाषा में बताते हैं। मान लीजिए आप अपनी पत्नी का एनपीएस खाता (New pension scheme) खुलवाते हैं और आपकी पत्नी की उम्र अभी 30 साल है। ऐसे में अगर आप एनपीएस (New pension scheme) खाते में हर महीने 5000 रुपये जमा करवाते हैं। और उस निवेश पर 10 % का सालाना रिटर्न भी मिलता है, तो 60 साल में उस खाते में ₹1.12 करोड़ हो जाएंगे। इस बड़ी राशि से खाता धारक को आजीवन 45000 रूपय प्रति माह के हिसाब से पेंशन मिल सकती है।

88 की उम्र में धर्मेंद्र की हड्डियां टूट-टूटकर हुई चूर, एक्टर का हुआ भयानक एक्सीडेंट, अस्पताल में लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग

"