Posted inन्यूज़

 महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुरा कर ले जाता था ये 25 साल का इंजीनियर, पकड़े जाने पर किया सनसनीखेज खुलासा

Undergarment-Thief-In-Bengluru-Shocking-Reveal

Undergarment Thief : चोर जब चोरी करते हैं तो पुलिस उनकी तलाश करती है और वो चर्चा का विषय बन जाते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे चोरों के बारे में बताएंगे जो चोरी के लिए नहीं बल्कि चोरी से पहले अपनी बेहद अजीबोगरीब हरकतों के लिए चर्चा में रहते हैं।

यहां एक चोर महिलाओं के अंडरगारमेंट्स (Undergarment Thief) और दूसरे इस्तेमाल किए हुए कपड़े चुराता है। हाल ही में पुलिस को इस चोर का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें वह महिलाओं के इस्तेमाल किए हुए कपड़े और सामान ही चुराता हुआ नजर आ रहा है।

इंजीनियर चुराता था महिलाओं के अंडरगारमेंट्स

Undergarment Thief

मामला कर्नाटक का है जहां ये चोर 10 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है। कर्नाटक के तुमकुरु में महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी (Undergarment Thief) करने के आरोप में 25 साल के एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है।

सीसीटीवी के आधार पर उसने शहर में कई जगहों पर अंडरगारमेंट्स चोरी करने की वारदातें कबूल की हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान शरत के तौर पर हुई है। वह तुमकुरु के एसआईटी के IV क्रॉस का रहने वाला है।

पुलिस ने कार्रवाई कर चोर को किया गिरफ्तार

Undergarment Thief

पुलिस के मुताबिक किराए के मकान में रहने वाली छात्राएं अपने इनरवियर चोरी (Undergarment Thief) होने के बाद परेशान थीं। उन्होंने इसकी शिकायत बिल्डिंग के मालिक से की। बिल्डिंग के मालिक ने शुक्रवार को न्यू एक्सटेंशन पुलिस को मामले की सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज में शरत छात्राओं के घर के पास अपना दोपहिया वाहन रोककर इनरवियर चुराता हुआ दिखाई दिया।

आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने शहर के एसआईटी इलाके, एसएस पुरम और अशोकनगर के घरों से महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराए हैं।

चोर ने चोरी को लेकर किया खुलासा

Undergarment Thief

पुलिस ने बताया कि उसे ब्लू फिल्में देखने की लत थी।  पुलिस के मुताबिक जिन छात्राओं के अंडरगारमेंट्स चोरी (Undergarment Thief) हुए उन्होंने औपचारिक तौर पर पुलिस को कोई गवाही नहीं दी और ना ही शिकायत की थी।

पुलिस ने बिल्डिंग मालिक की ओर से मिली शिकायत पर कार्रवाई की। इसमें यह खुलासा हुआ। पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची और उसके इस तरह के अपराध में शामिल होने की जानकारी दी, तो परिवार के लोग हैरान रह गए।

चोर के माता-पिता शिक्षक और भाई भी है इंजीनियर

Undergarment Thief

परिवार के लोग शरत के व्यवहार से अनजान थे। शरत तुमकुरु जिले के चिक्कनायकनहल्ली का रहने वाला है। उसके माता-पिता शिक्षक हैं और उसका बड़ा भाई भी इंजीनियर है। बाद में पुलिस ने शरत को भविष्य में ऐसी हरकतें ना करने की चेतावनी देकर जमानत पर रिहा कर दिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र शिकायत दर्ज कराने या गवाही देने के लिए तैयार नहीं थे। अधिकारी ने बताया कि आरोपी (Undergarment Thief) ने कबूल किया कि वह तैराकी करके घर लौट रहा था, तभी उसने अंडरवियर देखा और उसे चुरा लिया।

यह भी पढ़ें : भारत का बंटवारा करवाने वाले मोहम्मद अली जिन्नाह का नाती हैं इस IPL टीम का मालिक, आज तक नहीं जीती ट्रॉफी