UP News : प्रदेश सरकार भले ही प्रदेश (UP News) में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने और सबकुछ पटरी पर लाने का दावा कर रही हो लेकिन सरकारी अस्पताल मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया आजमगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल में देखने को मिला है। जहां पर डॉक्टर्स की लापरवाही देखने को मिली है।
सरकारी अस्पताल में डॉक्टर्स हुए बेरहम
दरअसल यूपी (UP News) के आजमगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल में एक व्यक्ति को अचानक तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसे देखने वाला कोई डॉक्टर या नर्स ही मौजूद नहीं था। मरीज की शिकायत थी कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उसे ऑक्सीजन पूरी मात्रा में नहीं मिल रही है।
ऐसी गम्भीर स्थिति में भी उस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद मरीज ने खुद ऑक्सीजन सिलेंडर ढूंढ कर ऑक्सीजन मास्क पहना।
मरीज ने खुद लगाया ऑक्सीजन मास्क
मरीज के परिजनों का आरोप है कि मरीज को ऑक्सीजन की कमी हुई। इस पर डॉक्टर्स से कई बार उसके इलाज के बारे में बात की गई थी। लेकिन उन्होंने कोई संतुष्ट उत्तर नहीं दिया था। इतना ही नहीं ना कोई नर्स ना ही कोई डॉक्टर्स मरीज को देखने तक आया है। इससे मरीज की हालत और खराब होते नजर आ रही थी।
मरीज खुद बार-बार ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग कर रहा था। आखिरकार मरीज को खुद ऑक्सीजन लगानी पड़ी और उसका मास्क पकड़ कर बैठना पड़ा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई घटना
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में सरकारी अस्पताल में एक मरीज ऑक्सीजन की कमी से तड़प रहा था।
इधर-उधर देखता रहा, कभी नर्स को तो कभी डॉक्टर को बुलाया कि उसका दम घुट रहा है ।
लेकिन डॉक्टर उसकी तकलीफ को इग्नोर करते रहे जब बर्दाश्त के बाहर हुआ तब मरीज ने ख़ुद ही जाकर ऑक्सीज़न मास्क लगा लिया pic.twitter.com/ZoDEEXIDWX
— Kavish Aziz (@azizkavish) July 19, 2025
इस मामले का फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें साफ़ तौर पर देखा जा रहा है कि एक आदमी खुद ऑक्सीजन मास्क पकड़कर जमीन पर बैठा है। इतना ही नहीं वही खुद ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम भी करके लाया था।
आखिरकार जैसे-तैसे उसकी सांस की तकलीफ दूर हो सकी। लेकिन इससे मरीज और उसके परिजन काफी रोष ममे है और डॉक्टर्स के साथ-साथ यूपी (UP News) के अस्पताल प्रशासन पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है।
चिकित्सा अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश
जब प्रकरण सोशल मीडिया पर बढ़ा तब जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। हालांकि इस मामले में एक कमेटी बनाकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच में जो भी मामला आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : अस्पताल बना बेदर्द! मरीज के परिजनों को न ICU में जगह मिली, न फ्लोर पर बैठने दिया गया, वायरल हुआ VIDEO