Up-Police-Constable-Exam-Train-Facilities

UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (UP Police Constable Exam) के लिए आयोजित हो रही परीक्षा का आज पहला दिन है. आज दो पारियों में करीब नौ लाख बच्चें शामिल होंगे. इसके लिए राज्य भर में 67 जिलों पर 1174 केंद्र बनाए गए हैं. इन केन्द्रों में परीक्षा का आयोजन होगा. सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली पहली पारी के एग्जाम में करीब 4 लाख 81 हजार बच्चे शामिल हो रहे हैं. यूपी एसटीएफ, यूपी पुलिस, पीएसी और भर्ती बोर्ड परीक्षा को सुरक्षित तरीकों से जारी किया गया है. प्रदेश भर के शहरों में 23 से 25 एवं 30, 31 अगस्त को दो पारियों में भर्ती परीक्षा होनी है.

UP Police Constable Exam आज से आयोजित

Up Police Constable Exam

परीक्षा (UP Police Constable Exam) के दिन आगरा में करीब 20 हजार लोग परीक्षा देंगे. अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने प्रदेश भर के मंडलीय रेल प्रबंधकों को स्पेशल ट्रेन चलाने के आदेश जारी किया है. आगरा रेल मंडल के कार्यालय का दावा है कि स्पेशल ट्रेन 22 से 31 अगस्त तक संचालित की जाएगी. दोनों ट्रेन मथुरा जंक्शन से रात 8 बजे और रात 10 बजे चलेंगी. स्पेशल ट्रेन की अनुमति मिलते ही इन्हें चला दी जाएगी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के मुख्य अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार स्टॉक में जनरल कोच ही दी जाएगी. कुछ के लिए स्लीपर कोच भी उपलब्ध रहेंगे.

विशेष ट्रेनों का किया जाएगा संचालन

Up Police Constable Exam

शुक्रवार से होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam) के लिए रेलवे की तरफ से 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेन ऑर्डर शामिल हैं. पुलिस भर्ती परीक्षा में 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के ट्रायल के लिए रेलवे के विभिन्न रूटों पर शामिल होने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 22, 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का आर्डर निकला है. उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो रही है. 60,244 पदों के लिए 23 अगस्त से 25 अगस्त और 30 से 31 अगस्त तक 67 जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

ट्रेन में मिलेगी सुविधा

Up Police Constable Exam

इसके लिए रेलवे द्वारा 12 जोड़ी अनारक्षित विशेष ट्रेनों को पुनः संयोजित करके संचलन किया जाएगा. रेलवे ने कहा है कि वह ट्रेनों के रूट और टाइम टेबल की जांच कर इन स्पेशल कोच में सीट रिजर्व कर सकती है. उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले यात्रियों को मुफ्त यात्रा सुविधा का फैसला लिया है. परीक्षा के दौरान रोडवेज बस एसोसिएशन के कंडक्टर को अपने प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी देकर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है.

रोडवेज बसों में फ्री में कर सकेंगे सफर

Up Police Constable Exam

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बी.पी. अग्रवाल ने बताया कि सभी बस कंडक्टर को प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें आज दो पारियों में करीब नौ लाख विद्यार्थियों के लिए 67 जिलों में 1174 सेंटर परीक्षा आयोजित होगी. सुबह 10 बजे शुरू होने वाली पहली पाली के एग्जाम (UP Police Constable Exam) में करीब 4 लाख 81 हजार बच्चे शामिल हो रहे हैं. सभी परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी भी लगे हुए हैं. छात्रों को यकीन है कि इस बार सीएम योगी खुद को मॉनिटर कर रहे हैं तो कुछ भी नहीं होगा.

यह भी पढ़ें : UP Police Constable Exam: भर्ती परीक्षा के लिए योगी सरकार ने बनाया खास प्लान, इस तरह रखी जाएगी सेंटर्स पर पैनी नजर