UP Police Exam : यूपी पुलिस कांस्टेलबल परीक्षा (UP Police Exam) का युवाओं को कितने ही समय से इन्तेजार था. लेकिन इसके लिए अब सरकार की ओर से खबर मिल चुकी हैं. युवाओं के लिए वो खबर आई जिसका उन्हें लंबे अरसे से इंतजार था. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानी यूपीपी ने यूपी कांस्टेबल पुन: परीक्षा (UP Police Exam) तिथि की घोषणा कर दी है. बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस आरक्षी के 60 हजार से अधिक रिक्रूटमेंट के लिए अगस्त 2024 में परीक्षा 23 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक चलेगी. इसके साथ ही कुल पांच तारीखों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का तारीखें हुई जारी
यूपी पुलिस भर्ती (UP Police Exam) एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बताया कि 60244 आरक्षी नागरिक सीधी भर्ती 2023 के लिए जो परीक्षा ली जा रही है, उसके कार्यक्रम की तारीखें जारी की जा चुकी है. प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 60,244 आरक्षी नागरिक भर्ती-2023 के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है. लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को किया जाएगा. यह परीक्षा (UP Police Exam) पालिट पेपर दो में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक पीएलआई में करीब 5 लाख अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अपने नोटिस में शासन के निषेध अधिनियम का भी ज़िक्र किया है.
23 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित होगी परीक्षा
फरवरी में पेपर हुआ लीक
View this post on Instagram
सीएम योगी ने आयोजकों को दिए कड़े निर्देश
यह भी पढ़ें : NEET PG 2024 की परीक्षा हुई स्थगित, तैयारी में लगे लाखों छात्र हुए परेशान, अब इस दिन होगा ऐलान