UP Police : उत्तर प्रदेश के उन्नाव से पुलिस व्यवस्था (UP Police) की बेकार हालात की बहुत बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने लूट के आरोपी को पकड़ा, जो चौकी पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंककर हाथों में हथकड़ी के साथ भाग निकला। जिस वक्त पुलिस प्रशासन के सामने भागा तब ऑफिस के सभी लोग क्रिकेट खेल रहे थे। पुलिस (UP Police) ने लूट का सामान 44 दिन बाद पकड़ा था। बता दें कि 9 सितंबर को एक बैंक मित्र से लाखों रुपये ठग लिए थे। इसके 44 दिन बाद के बाद पुलिस प्रभारी अजय शर्मा ने कब्जा कर लिया था।
UP Police की लापरवाही का नतीजा
आसीवन क्षेत्र के गांव टिकरा निवासी बैंक मित्र छेदनू प्रसाद से नौ सितंबर की देर शाम उन्नाव क्षेत्र में करीब 3.30 लाख की लूट हुई थी। 19 सितम्बर को पुलिस ने एक लुटेरे अश्विनी को अपराधी के रूप में पकड़ा था। दो अन्य सहयोगी मुस्ताक व लक्की का नाम सामने आया था। पुलिस (UP Police) ने कुछ दिन बाद ही मुस्ताक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि लकी फरार था। चौकी के ऊगू प्रभारी अजय शर्मा के पास इस केस की जांच थी और वह ही तलाश कर रहे थे।
कर्मचारियों में मची खलबली
रिपोर्ट के अनुसार, थाना प्रभारी (UP Police) ने टीम के साथ रविवार को लूटेरा लकी को पकड़ लिया और थाने में ना जाकर उगू ले आये। शाम को थाना प्रभारी (UP Police) किसी काम से चले गए। इस दौरान टीम के सिपाही क्रिकेट मैच में शामिल हो गए और आरोपी हथकड़ी के साथ वहां से रफूचक्कर हो गया। घटना की जानकारी पर चौकी (UP Police) के कर्मचारियों में खलबली मच गई।
वहीं ऊगू चौकी के कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया। बता दें कि इस लूटकांड के बाद जल्द ही कार्रवाई के निर्देश दिए थे। 19 सितंबर को पुलिस ने छानबीन में इन्हें पकड़ा था। छेडेनू प्रसाद से तमंचे के बल पर अपने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 3 लाख 35 हजार रुपये की लूट की थी।
पुलिस ने पकड़े दो मुजरिम
बता दें कि लूट में अन्य दोनों आरोपियों को पुलिस (UP Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों का नाम अश्विनी कुमार और मुस्ताक है। बैचलर, तीसरा आरोपी लक्की पुलिस की पकड़ से फरार हो गया है। जिसके लिए पुलिस की टीमें छानबीन कर रही हैं। थाना पुलिस को सूचना देने के साथ-साथ प्रभारी कार्यालय में इसको पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें : संजू सैमसन की तकदीर ने दिया धोखा, गंभीर बीमारी का हुए शिकार, अब कभी नही खेल पाएंगे क्रिकेट!