Posted inन्यूज़

चेहरा दिखने के डर से पत्नी का आधार कार्ड तक नहीं बनवाया, फिर बुर्का विवाद में कर डाला ट्रिपल मर्डर

Uttar-Pradesh-Chehra-Dikhne-Ke-Dar-Se-Patni-Ka-Adhar-Card-Tak-Nhi-Banwaya-Phir-Burka-Vivad-Me-Kar-Dala-Triple-Murder
uttar-pradesh-chehra-dikhne-ke-dar-se-patni-ka-adhar-card-tak-nhi-banwaya-phir-burka-vivad-me-kar-dala-triple-murder

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh) के शामली जिले से सामने आया ट्रिपल मर्डर का मामला न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि कट्टर सोच और घरेलू हिंसा की भयावह तस्वीर भी पेश करता है। इन सनसनीखेज वारदात में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी और दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

आरोपी ने पत्नी और बेटियों की हत्या

Uttar Pardesh
Uttar Pardesh

पुलिस के मुताबिक आरोपी फारूख ने अपनी पत्नी ताहिरा और दो बेटियों आफरीन (14) व सहरीन (7) की हत्या की। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की सोच बेहद कट्टर थी। उसने स्वीकार किया कि उसने 18 साल तक अपनी पत्नी का आधार कार्ड तक नहीं बनवाया, क्योंकि पहचान पत्र में फोटो लगती है और वह पत्नी का चेहरा सार्वजनिक नहीं करना चाहता था। यही नहीं, पत्नी को बिना बुर्का घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी।

यह भी पढ़ें: आर अश्विन का दावा, ये 4 टीमें खेलेगी IPL 2026 का प्लेऑफ

बिना बुर्का पहने मायके गई थी पत्नी

बताया जा रहा है कि करीब एक महीने पहले पत्नी बिना बुर्का पहने मायके चली गई थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता चला गया। आरोपी का दावा था कि इससे उसकी “इज्जत” खराब हुई। इसी सोच ने धीरे-धीरे हिंसक रूप ले लिया और अंततः एक खौफनाक अपराध में बदल गई।

आरोपी ने तीनों शवों को किया था दफन

पुलिस के मुताबिक 10 दिसंबर की रात आरोपी ने पहले पत्नी को घर बुलाया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बड़ी बेटी को भी गोली मार दी गई, जबकि छोटी बेटी का गला घोंटकर जान ले ली गई। हत्या के बाद आरोपी ने तीनों शवों को घर के आंगन में खोदे गए गहरे गड्ढे में दफना दिया, ताकि किसी को घटना की भनक न लगे।

कई दिनों तक जब परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों को महिला और बच्चियों के गायब होने पर शक हुआ, तब पुलिस को सूचना दी गई। जांच के दौरान सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया और उसने पूरे अपराध को कबूल कर लिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। हत्या में इस्तेमाल हथियार और कारतूस भी जब्त कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को छोड़ अब इस टूर्नामेंट में खेलेंगे केएल राहुल, सामने आई डेट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...