Uttar-Pradesh-Ke-Baghpat-Mein-Macha-Hadkamp-Mila-Mahabharat-Kaal-Ka-Khajana

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत जिले में एक खेत की खुदाई के दौरान ऐसी रहस्यमयी वस्तुएं सामने आई हैं, जिन्हें देखकर स्थानीय लोग और पुरातत्व विभाग दोनों ही हैरान रह गए हैं। इन चीजों को देखते ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह महाभारत काल की हो सकती हैं। यह खबर फैसले ही आस- पास के गांवों में हलचल मच गई।

खुदाई में क्या मिला?

Uttar Pradesh
Uttar Pradesh

मिली जानकारी के मुताबिक, खेत (Uttar Pradesh) की खुदाई के दौरान, जमीन से कुछ ऐसे अवशेष निकले जो दिखने में प्राचीन संरचनाओं जैसे लग रहे थे। इस अवशेषों में मिट्टी की दीवारें, पुरानी ईंटें, और मंदिर जैसी आकृति दिखाई दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अवशेष करीब 5,000 साल पुराने हो सकते है। अब इस जगह पर पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: “दाऊद को फंसाया गया है…” ममता कुलकर्णी का चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं – वो आतंकवादी नहीं है!

जांच के लिए पहुंची 4 सदस्यीय टीम

उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के  बागपत जिले में खेत की खुदाई के दौरान मिले अवशेषों की जांच के लिए एएसआई मेरठ की। चार सदस्यीय टी मौके और पहुंच गई हैं। टीम ने स्थल का निरीक्षण किया और आगे की कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी है। इस खोज को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है।

ASI टीम भी हैरान

इस जगह पर पुरातत्व विभाग जांच करने पहुंचा तो वह भी हैरान रह गए। ASI की टीम ने प्रारंभिक जांच में बताया है कि खुदाई में मिले बर्तन और ईंटे काफी पुराने जमाने की हैं। यह इलाका पहले भी चर्चा में रह चुका है, क्योंकि सिनौली गांव (बागपत में ही) रथ और मुकुट जैसी चीजें पहले मिल चुकी है, जिन्हें महाभारत काल से जोड़ा गया था। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि अभी यह तय नहीं है कि यह सच में महाभारत काल की चीजें हैं या नहीं। इसकी पुष्टि के लिए वैज्ञानिक जांच की जाएगी।

इतिहासकारों ने किया दावा

मिली जानकारी के मुताबिक, यमुना नदी के किनारे स्थित प्राचीन टीले की खुदाई में ईंटों से बने ढांचे, बर्तन और चूल्हे जैसी आकृतियां मिली हैं। शोध संस्थान के निर्देश शहजाद राय और इतिहासकार डॉ अमित राय जैन का कहना है कि यह स्थल संभवतः महाभारत कालीन मानव बस्ती के अवशेष हैं। उनके मुताबिक, यहां मिले अवशेष “Painted Grey Ware Culture” से मेल कहते हैं, जो उस काल की सभ्यता का हिस्सा मानी जाती है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं 17 साल के Ben Austin? जिनकी अभ्यास मैच के दौरान गेंद लगने से हुई मौत 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...