वरुण धवन की हो चुकी सगाई, करीना ने गलती से खोले राज़, ये है वरुण धवन की बीवी

फिल्म जगत में अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाने वाले एक्टर वरुण धवन ने अपनी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड फैशन डिजाइनर नताशा दलाल से सगाई कर ली है. बता दे यह दोनों लंबे समय से एक दूसरे के साथ हैं, और शादी का प्लान बना रहे थे. उनकी सगाई की जानकारी करीना कपूर ने एक रेडियो शो में दी है.

आइए जानते हैं कैसे अचानक वरुण धवन और नताशा दलाल की सगाई हो गयी

करीना कपूर ने वरुण धवन की सगाई की जानकारी

वरुण धवन

करीना कपूर खान के रेडियो शो में वरुण धवन ने अपने और नताशा दलाल के रिलेशनशिप के बारे में जानकारी दें. वरुण ने कहा कि नताशा उनकी बचपन की दोस्त है. जिस पर करीना कपूर खान ने अपने रेडियो शो ‘ व्हाट वुमेन वांट’ नताशा दलाल को वरुण की मंगेतर बोलकर सबको वरुण धवन की सगाई की जानकारी दे दी.

वरुण धवन

बता दे वरुण धवन और नताशा दलाल लंबे समय से एक दूसरे के साथ हैं. उन्होंने बताया की वो नताशा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते थे, लेकिन उनके परिवार वालों ने उनको शादी कर लेने की सलाह दी थी. इसके साथ वरुण धवन कहते हैं, उन्होंने यह डिसीजन इसीलिए लिया है क्योंकि उन्हें अपने भाई भाभी और भतीजी नायरा को देख कर बहुत अच्छा लगता है.

स्कूल के समय से हैं अच्छे दोस्त

वरुण धवन

धवन ने नताशा के बारे में जानकारी देते हुए कहा,

“पहली बार जब मैं नताशा से मिला तो वह छठी कक्षा में थी. हम तब से डेटिंग नहीं कर रहे हैं. हम 11वीं या 12वीं क्लास तक दोस्त थे. हम बहुत करीबी दोस्त थे. मुझे अभी भी याद है, हम ‘मानेकजी कूपर’ के पास गए थे, वह पीले घर में थी और मैं लाल घर में था.”

कई बार रिजेक्ट भी हुए थे वरुण धवन

वरुण धवन

वरुण ने बताया की नताशा ने उनके रिश्ते को कई बार ठुकरा दिया था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और सफल हो गए,

”यह बास्केटबॉल कोर्ट पर था. तो, लंच ब्रेक में, कैंटीन में, वे आपको भोजन और एक एनर्जी ड्रिंक देते हैं. मुझे उसका चलना याद है, मुझे उसे देखना याद है और वास्तव में, जब मैंने उस दिन उसे देखा, तो मुझे ऐसा लगा जैसे मुझे उससे प्यार हो गया है. बस यही था. उसने मुझे तीन-चार बार रिजेक्ट कर दिया, लेकिन मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी”

गौरतलब है इस ये दोनों कपल इसी साल शादी करने का विचार बना चुके थे, लेकिन कोरोना वायरस ने इनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.