Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो देश की सबसे व्यवस्थित सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में से एक मानी जाती है। जहां हर स्टेशन पर लगातार यात्रा नियमों की घोषणा की जाती है। खासकर खाने-पीने, गंदगी फैलाने और शराब पीने जैसे मामलों में स्पष्ट निर्देश दिए जाते हैं। इसके बावजूद कुछ यात्रियों को ना तो कानून का डर है, ना ही सामाजिक अनुशासन का पालन। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह है एक शख्स की अजीबोगरीब हरकत सामने आई है।
Delhi Metro में युवक शराब पीते दिखा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक मेट्रो (Delhi Metro) सीट पर बैठकर शराब पीता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं यह शख्स अपने साथ अंडे भी लाया है। वह उबले अंडे छीलकर शराब के साथ खा रहा है। मामले का वीडियो सामने आने के बाद लोग इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
मेट्रो में शराब पीते वायरल हुआ VIDEO
सर यह युवक के दिल्ली मेट्रो में बैठकर शराब पी रहा है @DelhiPolice @OfficialDMRC@CISFHQrs @HMOIndia
इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए pic.twitter.com/O8YLMeKMu5
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) April 7, 2025
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स हाथ में शराब का गिलास लिए नजर आ रहा है। वह यहीं नहीं रुका, शख्स ने पहले एक पैग पिया और फिर वहीं अंडे छीलने लगा। हालांकि अभी यह मालूम नहीं हो पाया है कि वीडियो कब बनाया गया और यह किस मेट्रो (Delhi Metro) लाइन पर था। वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह शख्स काम से लौट रहा है।
यूजर्स ने की लड़के के खिलाफ एक्शन की मांग
वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि कॉरपोरेट कंपनी में काम करने वाला यह युवक ऑफिस से घर लौटते समय मेट्रो में बैठकर शराब पी रहा है। इस पर अभी तक डीएमआरसी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। बेसिक शिक्षा सूचना केंद्र नाम के एक्स हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा गया कि इसे दिल्ली पुलिस और डीएमआरसी (Delhi Metro) को टैग किया गया है।
युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की गई है। नियमों के तहत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना प्रतिबंधित है।
मेट्रो में शराब पीना अपराधिक श्रेणी में
मेट्रो (Delhi Metro) की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ आमतौर पर चेकिंग के दौरान शराब की बोतले अंदर ले जाने की इजाजत नहीं देती है। ऐसे में यह युवक शराब लेकर मेट्रो के अंदर कैसे पहुंच गया? इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। नियमों के मुताबिक डीएमआरसी शराब पीकर लोगों को मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करने की इजाजत देता है।
शराब पीकर मेट्रो में सिर्फ वही लोग सफर कर सकते हैं जो पूरी तरह होश में हो। गंभीर रूप से नशे में धुत्त लोगों को ऐसा करने की अनुमति नहीं है।
यह भी पढ़ें : इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ 7 अप्रैल का काला दिन, 2 भारतीय क्रिकेटरों पर लगा आजीवन बैन