Video-Wife-And-Lover-In-The-Room-Then-The-Policeman-Husband-Arrived-With-A-Bang-People-Were-Stunned-To-See-The-Scene
VIDEO: Wife and lover in the room… then the policeman husband arrived with a bang, people were stunned to see the scene

Husband: कुशीनगर के कसया थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल को उसके पति ने प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. पीड़ित पति (Husband) ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी सिपाही के खिलाफ कसया थाने में तहरीर दी है. पुलिस इस मामले में कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचती नजर आई. इस बीच, आइए जानें कि आगे क्या-क्या हुआ?

क्या है पूरा मामला?

Husband Found His Wife And Her Lover In A Compromising Position
Husband Found His Wife And Her Lover In A Compromising Position

दरअसल, कुशीनगर जिले की पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल मिथिलेश यादव की शादी बलिया जिले की रहने वाली महिला कांस्टेबल सिम्पी से साल 2023 में बड़े ही धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. सिम्पी वर्तमान में कसया थाने में तैनात है. इसी दौरान सिम्पी के कसया थाने में तैनात सिपाही विश्वनाथ राय से अवैध संबंध बन गए. सिम्पी और विश्वनाथ फोन पर घंटों बातें करते थे. इस पर पीड़ित पति (Husband) मिथिलेश यादव को शक हो गया.

Also Read…IPL 2026: अक्षर पटेल से छिनेगी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी, RR का खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान

आपत्तिजनक हालत में दिखे दोनों

आज सुबह पीड़ित पति (Husband) को शक हुआ और वह कसया स्थित अपनी पत्नी से मिलने उसके कमरे में गया. कमरे में पहुँचकर देखा तो सिम्पी और विश्वनाथ अर्धनग्न अवस्था में थे. यह स्थिति देखकर मिथिलेश आग-बबूला हो गया. पहले तो उसने खुद कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन अंदर से दोनों ने दरवाजा नहीं खोला और मिथिलेश को धमकाने लगे.

प्रेमी को थाने ले गई पुलिस

मिथिलेश ने 112 नंबर डायल करके पुलिस बुला ली. पीआरबी की गाड़ी पहुँची तो हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. बड़ी मुश्किल से कमरे का गेट ज़बरदस्ती खोला गया. इसके बाद महिला सिपाही सिम्पी और उसके पति सिपाही मिथिलेश यादव के बीच तीखी बहस हुई. पुलिस ने कमरा खोलकर कमरे में बंद सिपाही विश्वनाथ राय को बाहर निकाला और अपनी गाड़ी में बिठाकर थाने ले गई. इस दौरान पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया और उसे वायरल कर दिया गया.

पीड़ित ने दोनों पर कार्रवाई की मांग की

पीड़ित पति (Husband) ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का कांस्टेबल विश्वनाथ राय के साथ करीब दो साल से अवैध संबंध है और अब वह अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता. पीड़िता ने कहा कि उसे डर है कि अगर अब वह उसके साथ रही तो वह उसे मार सकती है या मरवा सकती है. पीड़ित ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।

ऐसी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...